अपराध

हरियाणा : सरपंच प्रतिनिधि को गोलियों से भूना , 15 गोलियां दाग हत्यारों ने मनाया सड़क पर जश्न

फतेहाबाद के भूना खंड में गांव खासा पठाना के निवर्तमान सरपंच प्रतिनिधि 25 वर्षीय पंकज कुमार की मोटरसाइकिल पर आए तीन युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग करके हत्या कर दी।

Prabhat Chaturvedi

फतेहाबाद के भूना खंड में गांव खासा पठाना के निवर्तमान सरपंच प्रतिनिधि 25 वर्षीय पंकज कुमार की मोटरसाइकिल पर आए तीन युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग करके हत्या कर दी। हमलावरों ने पंकज को एक के बाद एक करीब 15 गोलियां मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास की ढाणी में रहने वाले लोगों के मुताबिक पंकज की बेरहमी से हत्या करने के बाद हमलावरों ने सड़क के बीच जश्न भी मनाया। मृतक का बड़ा भाई राजेश उर्फ राजा शराब ठेकेदार है।

ये था पूरा घटनाक्रम

पंकज कुमार बुधवार की रात को डूल्ट रोड से होते हुए अपने गांव खासा पठाना कार में जा रहा था। जब वह गांव के नजदीक पहुंचा तो उसकी कार पंचर हो गई। कार से उतर कर पंकज कुमार टायर चेक करने लगा तो पीछे से बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आए और उसके साथ गाली-गलौज कर फायरिंग शुरू कर दी। पंकज ने अपनी जान बचाने के लिए पास ही स्थित बलराज सिंह की ढाणी में घुसने का प्रयास भी किया। मगर हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर उसको मौके पर ही मौत की नींद सुला दिया। हमलावरों में एक ने हेलमेट पहना हुआ था, जो वारदात के बाद मौके पर ही रह गया।

फायरिंग के बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पंकज को सीएचसी भूना में लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अजायब सिंह व थानाध्यक्ष कपिल कुमार सिहाग भारी पुलिस बल के बल के साथ मौके पर पहुंचे। गुरुवार सुबह सीन ऑफ क्राइम के इंचार्ज डॉ. जोगिंदर सिंह ने वारदात स्थल के आस पास पड़ताल की ।

भूना थाना के प्रभारी कपिल सिहाग ने इस बाबत दी जानकारी में बताया कि पुलिस ने मृतक के पिता सोमनाथ के दिए बयान के आधार पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 302 34 आईपीसी तथा शस्त्र अधिनियम एक्ट के तहत केस दर्ज करके हमलावरों की तलाश मे जुट गयी है ।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार