अपराध

तमिलनाडु में तेज रफ़्तार कंटेनर केरल जा रही बस से टकराया 20 यात्रियों की मौत 23 जख्मी

केरल राज्य परिवहन की बस बेंगलुरु से एर्नाकुलम जा रही थी, इसमें 48 यात्री सवार थे, तमिलनाडु में कोयंबटूर-सलेम हाईवे पर तिरुपुर में तड़के 4:30 बजे कंटेनर ने टक्कर मारी

Sidhant Soni

न्यूज़- तमिलनाडु में एक वॉल्वो बस और कंटेनर की टक्कर में 20 यात्रियों की जान चली गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। करीब 23 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। हादसा गुरुवार तड़के 4:30 बजे तिरुपुर जिले के अविनाशी इलाके में हुआ। केरल राज्य परिवहन की बस बेंगलुरु से एर्नाकुलम आ रही थी। इसमें 48 लोग सवार थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोयंबटूर-सलेम हाईवे पर अचानक टायर फटने से कंटेनर अनियंत्रित हुआ और डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ सामने से आ रही बस से टकरा गया। कंटेनर का ड्राइवर फरार बताया जा रहा है। वहीं, केरल के परिवहन मंत्री एके सशींद्रन ने बताया कि वॉल्वो बस में 50 से ज्यादा यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होती है। हादसे का शिकार हुई बस में ज्यादातर सवारियां केरल की थीं।

केरल सरकार घायलों का मुफ्त इलाज कराएगी

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में 14 पुरुष और 6 महिलाएं हैं। केरल के नजदीकी जिले पलक्कड़ और तमिलनाडु के तिरुपुर के कलेक्टर राहत कार्य पर नजर बनाए हुए हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने घायलों का मुफ्त इलाज कराने की बात कही। उनके ऑफिस की ओर से कहा गया है कि घायलों की हर संभव मदद के लिए हम तमिलनाडु सरकार और तिरुपुर कलेक्टर के संपर्क में हैं।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार