अपराध

JNU : ABVP और लेफ्ट छात्र संगठन के कार्यकताओं के बीच हुई मुठभेड़, कई हुए घायल

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं का दावा है कि उन पर वामपंथी छात्रों ने हमला किया है।

Ishika Jain

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं का दावा है कि उन पर वामपंथी छात्रों ने हमला किया है। जेएनयू एबीवीपी इकाई के अध्यक्ष शिवम चौरसिया ने कहा है कि रविवार को छात्र गतिविधि केंद्र में बैठक कर रहे थे। इस दौरान वामपंथी छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अपशब्द कह कर मारपीट की है। वहीं जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष आईसी घोष का कहना है कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के कार्यकर्ताओं पर हमला किया है, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं।

JNU ABVP इकाई के अध्यक्ष शिवम चौरसिया ने दी जानकारी

जेएनयू एबीवीपी इकाई के अध्यक्ष शिवम चौरसिया ने कहा कि रविवार को स्टूडेंट एक्टिविटी रूम में बैठक हो रही थी। इस दौरान वामपंथी छात्र इस पर पहुंच गए और विरोध करने लगे और बैठक के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की। वहीं, शिवम ने कहा कि वामपंथी छात्रों ने दिव्यांग और महिला कार्यकर्ताओं पर भी हमला किया, जिसमें कार्यकर्ताओं को काफी नुकसान हुआ, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

जेएनयू प्रशासन सवालों के घेरे में

वहीं, जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष आईसी घोष ने इस पूरी घटना को लेकर ट्वीट किया और कहा कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बार-बार परिसर में हिंसा की है और परिसर में लोकतंत्र को बाधित किया है। क्या इस घटना के बाद भी चुप रहेगा जेएनयू प्रशासन? इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। घोष का कहना है कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एबीवीपी कार्यकर्ता छात्रों पर हमला कर रहे हैं।

इस पूरे मामले को लेकर एबीवीपी की ओर से वसंत कुंज उत्तर थाने में शिकायत दी गई है, साथ ही आज दोपहर 2:30 बजे एबीवीपी साबरमती टी पॉइंट से जेएनयू मेन गेट तक मार्च निकालेगी। वहीं जेएनयू वामपंथी छात्र संगठन मामले को देखते हुए देर शाम गंगा ढाबा से साबरमती तक मार्च निकालेगा।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार