अपराध

जांच एजेंसियों से बचने के लिए गैंगस्टर काला जठेड़ी करता था ये काम, पूछताछ हुए कई बड़े खुलासे, जानिए कौन था गैंग का टारगेट

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर काला जठेड़ी तक पहुंचने की पूरी कोशिश की। काला जठेड़ी के संपर्क में आए सभी गैंगस्टरों से भी पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में कोर्ट के आदेश पर हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। जिसमें अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश रचने वाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भी था। कई दिनों की पूछताछ के बाद इन सभी को फिर से जेल भेज दिया गया है। एजेंसियों के रडार से बचने के लिए काला जठेड़ी इंटरनेट कॉलिंग करता था।

खूंखार गैंगस्टरों के साथ आने से पुलिस परेशान

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के इन 6 गैंगस्टरों के एक साथ आने से कई राज्यों की पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो परेशान हैं। पहले ये गैंग अलग-अलग काम करते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों से अब ये एक साथ काम करने लगे हैं।

अगर इस गैंग की बात करे तो हरियाणा का 7 लाख रुपये का इनामी बदमाश संदीप उर्फ काला। इसके बाद राजस्थान का कुख्यात बदमाश लॉरेंस बश्नोई, जिसने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Actor Salman Khan) को मारने की कई बार प्लानिंग की थी. मुंबई में शूटर भेजकर रेकी भी करवाई थी। हरियाणा का बदमाश संपत नेहरा। पंजाब का गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया। देश के सबसे अमीर गैंगस्टर्स में से एक, पंजाब के नेताओं से सांठ-गांठ का खुलासा होता रहा है। इस चार बदमाशों के अलावा 2 और बदमाश भी हैं। इन 6 गैंगस्टर्स की जोड़ी में 700 से ज्यादा शूटर शामिल हैं।

गिरोह के निशाने पर कौन था?

इन गैंग के निशाने पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान थे। बदमाश लॉरेंस बश्नोई के शूटरों ने मुंबई में सलमान खान को मारने के लिए रेकी की थी। उनके निशाने पर पंजाब के सिंगर, एक्टर और राजस्थान के जाने-माने बिजनेसमैन भी थे। ये गिरोह पैसे के लिए हत्या, ड्रग डीलिंग और व्यवसायी से फिरौती मांगने में शामिल हैं।

विदेशी ड्रग माफिया से जुडे तार

ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान भी इस सिंडिकेट से जुड़े थे। सुशील का काम काला जठेडी गिरोह के सदस्यों को टारगेट दिलवाना, शेल्टर दिलवाना, समझौता करवाना और विवादित प्रॉपर्टी में साथ देना था। आने वाले दिनों में दिल्ली पुलिस सुशील और काला जठेडी समेत इन सभी गैंगस्टरों से आमने-सामने बैठकर पूछताछ कर सकती है। गिरोह के मैक्सिकन और इटेलियन ड्रग माफिया से भी संबंध थे।

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी