Home Delivery of Weapons
Home Delivery of Weapons  Kuldeep Choudhary
अपराध

Home Delivery of Weapons: एक Call पर मनचाहा हथियार, Facebook पर ढे़रों विज्ञापन

Kuldeep Choudhary

Home Delivery of Weapons: खाने-पीने और किराने का सामान की होम डिलीवरी के बारे में सब जानते है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि घर बैठे एक कॉल लगाया और आपका मनपसंद हथियार आपके हाथ में होगा?

कुछ ऐसे ही गैर-कानूनी काम को सोशल मीडिया के जरिए अंजाम दिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर ढेरों ग्रुप एक्टिव हो रखें हैं जो घर बैठे हथियार डिलीवर करने का दावा करते हैं। हथियार तस्कर घर बैठे हथियार उपलब्ध कराने वाले विज्ञापन बेखौफ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहें हैं।

Home Delivery of Weapons
इन हथियार तस्करों ने फेसबुक पर कई ग्रुप बना रखें हैं, जिनके माध्यम से वे लोगों के सम्पर्क में आते हैं। तस्कर यहां हथियारों की फोटो पोस्ट करने के साथ अपना WhatsApp नंबर भी देते हैं। जिस पर सम्पर्क कर अपना मनपसंद हथियार (रिवॉल्वर, देशी कट्टा, पिस्तौल) बुक करा सकते हैं। 20 प्रतिशत एडवांस और शेष भुगतान हथियार डिलीवर होने के बाद किया जाता है।
Home Delivery of Weapons
ये तस्कर राजस्थान, मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश व हरियाणा सहित कई राज्यों में हथियारों की Home Delivery करने का दावा करते हैं। कई ऐसे मामले भी सामने आये जिनमें तस्कर लड़कियों के नाम से फर्जी अकाउंट बना कर हथियारों बेचे जा रहें हैं।
Home Delivery of Weapons
आलम ये है कि इन पोस्ट के कमेंट में हथियारों का मोल-भाव तक हो रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि खुलेआम कमेंट बॉक्स में हथियारों की क्वालिटी डिस्कस की जा रहीं है फिर भी ये सब कानून को नहीं दिख रहें हैं।
राजस्थान में आये दिन गैंगवार हो रहें हैं, जिससे प्रदेश में दहशत का माहौल है। लोगों में डर है कि न जाने कब, किस गैंगस्टर की गोली का शिकार हो जाएं। फिर भी पुलिस प्रशासन सुस्त नजर आ रहा है।

हॉलीवुड में शुरुआती संघर्ष पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, कहा वो था डरावने अनुभव

मां बनने के बाद सदमे में चली गई थी Sonam Kapoor, पति के साथ बदल जाता है रिश्ता

संदेशखाली में जमीन के अंदर से मिला हथियारों का जखीरा, TMC ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो जवान हुए शहीद

Buddhism: खरगे के सवाल पर मोदी के समर्थन में उतरे बौद्ध संघ अध्यक्ष, पूछा- आपकी सरकार ने क्या किया?