जयपुर में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। अलवर के व्यापारी को दिल्ली की एक युवती ने अपने जाल में फंसाया और जयपुर के एक होटल में बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाया,अश्लील क्लिप बनाई और फिर ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू कर दिया। इसके बाद लगातार काॅल करके रैप केस में फ़साने की धमकिया देती रही।
व्यापारी ने 6 दिसंबर को दी थी रिपोर्ट
जयपुर डीसीपी ईस्ट प्रहलाद कृष्णियां ने बताया कि नैंसी रानी उर्फ ऋतिका को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ व्यापारी दिनेश कुमार निवासी अलवर ने 6 दिसम्बर को रिपोर्ट दी थी। जांच में पता लगा कि तीन महीने से नैंसी, दिनेश से सोशल नेटवर्किंग साइट पर चैटिंग कर रही थी। पुलिस ने उसके पास से नशीला पावडर और अन्य आपत्तिजनक सामान भी जब्त किए हैं।
जयपुर में हनी ट्रैप पैसे लेने पहुंची तो पुलिस ने गिरफ्त में लिया
अलवर कारोबारी ने रुपए देने के बहाने युवती को जयपुर आने के लिए कहा। और इसी तरीके से कारोबारी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी की वह दिल्ली से जयपुर के लिए निकल चुकी है। और फाइनली उनकी डील एक लाख रूपए में तय हुई। इसके बाद उसे जयपुर में टोंक रोड पर हंसा होटल में बुलाया। डील होने पर युवती जयपुर में एक नाबालिग के साथ आई। वहां पर जब 7 दिसंबर को पैसे लेने पहुंची तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
चैटिंग से कई खुलासे हुए
नैंसी की वॉट्सएप चैटिंग से कई खुलासे हुए हैं। हनीट्रैप वाले गिरोह से नैंसी जुड़ी है। वह अलग-अलग लोगों से चैट करती है। इसका खुलासा हुआ है और कुछ साथियों का भी खुलासा हुआ जो इस काम में लिप्त है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस रवाना हो गई है। फ़िलहाल पुलिस की जाँच चल रही है और हनी ट्रैप की इस पूरी गैंग का जल्द कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दे सकती है।