अपराध

फरीदाबाद में भयानक कार एक्सीडेंट

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़ – शासन और प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे तमाम कदम के बाद भी सड़क दुर्घटनाओं में कमी नहीं रही. अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए |

हादसा फरीदाबाद के सेक्टर 65 के करीब बाइपास पर गुरुवार शाम को हुआ | जानकारी के अनुसार शाम के समय एक वैगनआर कार दिल्ली से पलवल की ओर जा रही थी. कार सेक्टर 65 के करीब अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराने के बाद पलवल की ओर से रही बाइक को कुचलते हुए स्विफ्ट से जा टकराई I 

हादसा इतना भयानक था कि तीनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए I 

घायलों का उपचार फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है I 

हादसे के लिए सीवरेज लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क के दोबारा बैठने को जिम्मेदार बताया जा रहा है I 

पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैपुलिस ने जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने भी यह माना है कि हादसे की वजह सड़क पर बना गड्ढा है I 

स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां यह हादसा हुआ, उसी जगह पर पहले भी 15 हादसे हो चुके हैं I लोगों ने इसकी शिकायत भी लगातार संबंधित विभाग और अधिकारियों से करते रहे हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ. इसका खामियाजा राहगीरों को हादसे का शिकार होकर भुगतना पड़ रहा है I 

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी