अपराध

2020 में 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा बार गिरी खतरनाक आकाशीय बिजली, जानें कहां हुई सबसे ज्यादा मौते

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- भारत में पिछले साल 2019 की तुलना में बिजली गिरने की घटनाओं में 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में इन राज्यों में बिजली गिरने की घटनाएं अधिक दर्ज की गई हैं। वहीं बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र में बिजली गिरने से सबसे ज्यादा लोगों की जान चली गई। सोमवार को जारी द अर्थ नेटवर्क्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में तीन करोड़ से ज्यादा बार बिजली गिरी। जिसमें आकाशीय बिजली ने एक करोड़ से अधिक बार जमीन पर प्रहार किया। जमीन पर बिजली गिरने से जान-माल की अधिक क्षति होने की आशंका रहती है।

पिछले साल 815 लोगों की बिजली गिरने से मौत

मौसम विभाग की ओर से जनवरी में जारी 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के अलग-अलग हिस्सों से गरज और बिजली गिरने की घटनाओं में 815 लोगों की जान चली गई। इनमें से बिहार से 280, उत्तर प्रदेश से 220, झारखंड से 122, मध्य प्रदेश से 72, महाराष्ट्र से 23 और आंध्र प्रदेश से 20 मौतें हुई हैं।

यह संख्या अधिक, जागरूकता पैदा करके चाई जा सकती है लोगों की जान

द अर्थ नेटवर्क्स के कुमार मार्गसहायम ने कहा कि यह संख्या अधिक है। समय पर मौसम की चेतावनी देकर और इसके बारे में जागरूकता पैदा करके लोगों की जान बचाई जा सकती है। अर्थ नेटवर्क्स ने दावा किया कि यह पूरे भारत में विभिन्न केंद्रीय और राज्य एजेंसियों, विश्वविद्यालयों और निजी उद्योग क्षेत्रों के साथ मिलकर काम कर रहा है। भारतीय सशस्त्र बल, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और उत्तर पूर्वी अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एनईएसएसी) जैसी सरकारी एजेंसियां​पृथ्वी नेटवर्क के लाइटनिंग सेंसर और उनके डेटा का उपयोग अपनी मौसम की तैयारियों को बढ़ाने के लिए करती हैं।

Maharashtra: पीएम मोदी ने कहा– "कांग्रेस सरकार में आएगी तो राम मंदिर को भी कर देगी कैंसिल"

Jammu-Kashmir: फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, लद्दाख में पूरी इकाई ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos