अपराध

बड़ा हादसा: फिलीपींस में 85 सैनिकों को ले जा रहा मिलिट्री का प्लेन लैंडिंग के दौरान क्रैश, 17 की मौत

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- फिलीपींस वायुसेना का एक सी-130 विमान बड़े हादसे का शिकार हो गया। फिलीपीन सशस्त्र बलों के प्रमुख, सिरिलेटो सोबेजाना ने कहा कि रविवार को दक्षिणी फिलीपींस में एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में करीब 85 लोग मौजूद थे, जिनमें से 17 लोगों की मौत हो गई। इस विमान के जलते हुए मलबे से अब तक 40 लोगों को बचाया जा चुका है।

Photo | PEA
Photo | PEA

लैंडिंग के दौरान हुआ क्रैश

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह फिलीपींस वायु सेना (पीएएफ) का एक सी-130 विमान, जिसमें 85 लोग सवार थे, पाटीकुल सुलु के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। खबर है कि विमान में उस समय आग लग गई जब विमान सुलु प्रांत के जाइल्स द्वीप पर उतरने की कोशिश कर रहा था। सोबेजाना ने संवाददाताओं से कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। विमान रनवे पर नहीं उतरा। पायलट ने उसे फिर से नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया

विमान के गिरते ही वहां पहुंचे अधिकारियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। विमान से अब तक 40 लोगों को बचा लिया गया है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह विमान में आग कैसे लगी और यह हादसा कैसे हुआ। फिलहाल विमान के अंदर फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है।

आपको बता दें कि विमान में मौजूद ज्यादातर जवानों ने बेसिक ट्रेनिंग ली थी। इन लोगों को आतंकी गतिविधियों के लिए मशहूर आइसलैंड पर तैनात किया जाना था। फिलीपींस के इन द्वीपों पर मुस्लिम आबादी बहुसंख्यक है। यहां किसी का फिरौती के लिए अपहरण होना आम बात है। इसलिए यहां हमेशा बड़ी संख्या में जवान तैनात रहते हैं। यहां अबू सय्यफ नाम का आतंकी संगठन सक्रिय है।

Like and Follow us on :

कैसरगंज लोकसभा सीट से कटा बृजभूषण का टिकट!, बीजेपी इसे बना सकती है प्रत्याशी

Religious Reservation: बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु… हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम

Bengal News: योगी आदित्यनाथ के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हमला, UP सीएम ने दी थी दंगाइयों को चेतावनी

महाराष्ट्र की 11 ऐसी सीटें जहां हार और जीत में था सिर्फ चंद हजार वोटों का अंतर

पांच हजार बच्चों पर गहराया पढ़ाई का संकट, स्कूल ने बच्चों के अभिभावकों से मांगी फीस