अपराध

Bharatpur-Bhiwani Incident: पड़ताल के बिना ही आरोप! यह मोनू मानेसर को फंसाने की साजिश तो नहीं?

Kunal Bhatnagar

बोलेरो में जिंदा जलाए गए दो युवकों के कंकाल मामले में बजरंग दल के मोहित उर्फ मोनू मानेसर का नाम आने के बाद से भूमिगत हो गया है। हालांकि वह लगातार लोगों से फोन पर संपर्क में हैं। उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर इस दोहरे हत्याकांड में खुद को और अपनी टीम को निर्दोष बताया है।

सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए- मोनू मानेसर

मोनू मानेसर ने लिखा है कि राजस्थान के गोपालगढ़ थाने में हुई घटना से हमारी टीम का कोई लेना-देना नहीं है और न ही बजरंग दल हरियाणा का इससे कोई लेना-देना है। जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

मोनू मानेसर ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट

जबरन इस मामले में फंसाने की साजिश!

व्हाट्सएप कॉल से बातचीत के बाद बजरंग दल मानेसर मंडल अध्यक्ष मोनू ने बताया कि उन्हें जबरन इस मामले में फंसाने की साजिश रची जा रही है। जिस दिन ये घटना बताई जा रही है उस दिन वह अपने साथियों के साथ गुरुग्राम के एक होटल में थे।

उसकी बातों की सच्चाई होटल के सीसीटीवी कैमरों से पता चलेगी। उन्होंने फिलहाल होटल का नाम बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर वह पहले ही होटल का नाम बता दें तो उन्हें शक है कि पुलिस वहां पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को नष्ट कर सकती है.

बोलेरो की पिछली सीट से पुलिस ने दो कंकाल बरामद

बता दें कि राजस्थान की सीमा से सटे लोहारू कस्बे के गांव बरवास की बानी में गुरुवार सुबह लावारिस हालत में जली हुई बोलेरो की पिछली सीट से पुलिस ने दो कंकाल बरामद किए थे. इसके बाद लोहारू के डीएसपी व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

मामले को जोड़ा जा रहा गौ-तस्करी से भी

पुलिस ने चेसिस नंबर से वाहन को ट्रेस किया। इसके बाद मृतकों की पहचान राजस्थान के भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के घाटमिका गांव निवासी जुनैद और नासिर के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने बजरंग दल के सदस्यों पर जुनैद व नसीर को अगवा करने, मारपीट करने व जिंदा जलाने का आरोप लगाया है। इस मामले को गौ-तस्करी से भी जोड़ा जा रहा है।

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे