अपराध

जयपुर – टोंक में डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक और डेढ़ साल की बेटी की मौत

बाइक चालक की पत्नी हुई घायल, अस्पताल में उपचार जारी

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़ टोंक जिले के निवाई कस्बे में बुधवार को बजरी के एक डंपर ने बाइक सवार व्यक्ति और उनकी डेढ़ साल की बेटी को कुचल दिया। इससे पितापुत्री की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं, हादसे में बाइक पर सवार मृतक की पत्नी घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस ने बताया कि हादसे में नला गांव निवासी रामजस बैरवा (28) और उनकी डेढ़ वर्षीय बेटी अर्पिता की मौत हो गई। पत्नी आरती घायल हो गईं। हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ। हादसे के बाद सैंकड़ों की संख्या में घटनास्थल पर लोग इकट्‌ठा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस को भीड़ ने शवों को नहीं उठाने दिया। वह शवों को लेकर धरने पर बैठ गए। उनका आरोप था कि पुलिस की मिलीभगत से बजरी के डंपर घूमते हैं। इसकी वजह से सड़क हादसे होते रहते हैं।

इस बीच निवाई एसडीएम जेपी बैरवा और सीओ अंजुम कायल भी घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों अफसरों ने विरोध कर रहे ग्रामीण को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने एसडीएम की गाड़ी पर पथराव और तोड़फोड़ कर दी। इसमें एसडीएम बैरवा तो पुलिस की सुरक्षा में दूर चले गए। लेकिन उनके ड्राइवर को चोट गई। पथराव से वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। बाद में हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। इसके बाद दोनों शवों को निवाई के अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया गया। 

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार