अपराध

Jaipur: गैंगस्टर रोहित गोदारा की क्लब मालिक को धमकी,1 करोड़ नहीं दिए तो उठा लिए जाओगे

Ranveer tanwar

जयपुर के अशोक नगर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार, उसे व्हाट्सएप कॉल पर एक करोड़ देने की धमकी दी गई. कॉल करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बताया और पैसे नहीं देने पर अपहरण की धमकी दी कल शाम तक का टाइम दिया है। पैसे नहीं देने पर उठाने की धमकी दी है।

पुलिस ने बताया- C-स्कीम अशोक नगर निवासी जितेंद्र पंवार (34) ने 9 जनवरी को FIR दर्ज करवाई है। जितेंद्र का कंस्ट्रक्शन और क्लब का बिजनेस है। रविवार शाम 6:19 बजे जितेंद्र के मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा- जितेंद्र भाई, आप कैसे हो? कंस्ट्रक्शन और क्लब का काम कैसा चल रहा है? जितेंद्र बोले- काम अच्छा चल रहा है। बदमाश बोला- ये फोन फिरौती का है। मैं बीकानेर से गोदारा बोल रहा हूं। कल शाम तक एक करोड़ चाहिए। नहीं तो आप जहां होंगे वहां से उठा लिए जाओगे। इसके बाद कॉल कट गया।

पुलिस प्रथम दृष्टया मान रही है कि बीकानेर के गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से बिजनेसमैन से फिरौती मांगी गई है। पुलिस फिरौती के लिए आए वॉट्सऐप कॉल वाले मोबाइल नंबर को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu