शातिर चेन लुटेरा
शातिर चेन लुटेरा 
अपराध

जयपुर पुलिस ने दबोचा शातिर चोर, पलक झपकते ही करता था चैन स्नैचिंग

Ranveer tanwar

जयपुर में चेन स्नैचरों की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है, तो वही जयपुर पुलिस के सामने भी एक बड़ा चैलेंज है की इन पर लगाम कैसे लगाई जाये और कैसे इन बदमाशों को पकड़ा जाये।

गौरतलब है की राजधानी जयपुर में बड़े पैमाने पर चेन लूटने की वारदातें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में विद्याधर नगर थाना पुलिस की मुस्तैदी से राजधानी में एक शातिर चेन लुटेरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह घटना उस वक्त हुई जब विद्याधर नगर इलाके में बियानी कॉलेज रसोई रेस्टोरेंट के पास राह चलती महिला पूजा सोनी से बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन लूट ली। एक बदमाश बाइक पर बैठा हुआ था।

पलक - झपकते ही मार लेते झपट्टा

आरोपी का दूसरा साथी पुलिस की पकड़ में नहीं आया

दूसरा महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन लूटकर भागने लगा। चेन लूटते ही महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया और आरोपी के पीछे भागने लगी। आरोपी ने अपनी जुराब से एक चाकू दिखाकर महिला को डराया। जिस समय यह घटना हुई उस वक्त विद्याधर नगर थाना पुलिस की टीम पैदल गश्त पर थी। महिला के चिल्लाने चीखने और शोरगुल की आवाज सुनकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची उस वक्त आरोपी भाग रहा था।

आरोपी को भागते देख पुलिस ने भी उनका पीछा किया। करीब आधा किलोमीटर दूर तक पुलिस ने आरोपी शातिर चेन लुटेरे का पीछा किया। जैसे आरोपी दीवार कूदकर भागने लगा पुलिस ने झपट्टा मारकर उसे दबोच लिया। इस दौरान आरोपी के पैर में फैक्चर हो गया। हालांकि आरोपी का दूसरा साथी पुलिस की पकड़ में नहीं आया। पुलिस आरोपी को पकड़कर विद्याधर नगर थाने लाई और उस से लूटी गई चेन बरामद कर ली।

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार

क्या आप जानते हैं सड़क के किनारे लगे Yellow Blinkers की कीमत, जानकर उड़ जाएंगे होश

अगर योगा करने का सुबह नहीं मिल रहा समय तो शाम को इन योगासन का करें अभ्यास