डॉ. के उपचार के दौरान रिंकू मीणा की मृत्यु होगयी  
अपराध

जयपुर : पिस्टल से निकली गोली दोस्त की हुई मौत,पुलिस असमंजस में हत्या या मौत

मामले में अभी यह साफ़ नहीं हो पाया है की रोहित ने रिंकू की हत्या की है या रिंकू से जाने अनजाने में गोली चली है

Ranveer tanwar

राजधानी में अवैध हथियारों की तस्करी बढ़ती जा रही है। तो वही क्राइम का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। जयपुर में देर रात प्रताप नगर थाना ईलाके के सेक्टर 26 में एक युवक ने पिस्टल देखने के लिए अपने दूसरे दोस्त से मांगी और गन से गोली चल गयी, गोली की आवाज सुन मकान मालिक और आस - पड़ोस के लोग वहा पहुंचे,फर्श पर खून ही खून बिखरा हुआ था। मोके से युवक का दोस्त रोहित फरार हो गया। घायल रिंकू मीणा को जीवन रेखा हॉस्पिटल ले जाया गया जहा इलाज के दौरान रिंकू मीणा की मौत होगयी।

पिस्टल में गोली फंस गई जिसे निकालने के दौरान एक गोली चली जो रिंकू मीणा के लग गई

मामले में प्रताप नगर SHO भजन लाल ने दी जानकारी

SHO भजन लाल ने बताया की प्रताप नगर सेक्टर 26 में रह रहे रिंकू मीणा की गोली लगने से मौत होगयी। घटना देर रात 1 बजे की बताई जा रही हैं। मलारना डूंगर निवासी है। वह अपने दोस्त शिवाड निवासी रोहित के साथ कमरे में था। इस दौरान पिस्टल चलने से गोली रिंकू मीणा के पेट में लग गई। घायल रिंकू मीणा को मकान मालिक और आस पड़ोस के लोग गाड़ी से हॉस्पिटल ले गए। जहां उपचार के दौरान रिंकू मीणा की मौत हो गई। अब तक की जांच में सामने आया है कि रोहित जो की सेक्टर 18 में रहता था। वह रिंकू मीणा से मिलने के लिए उसके कमरे पर आया हुआ था। रात 1बजे दोनों दोस्त बात कर रहे थे इस दौरान रोहित ने रिंकू के पास रखी हुई पिस्टल को देखा और उसे छेड़ने लगा। इस दौरान पिस्टल में गोली फंस गई जिसे निकालने के दौरान एक गोली चली जो रिंकू मीणा के लग गई। लेकिन पुलिस एक दूसरे एंगल से भी देख रही है की क्या रोहित रिंकू से मिलने ही आया था या वह रिंकू की हत्या करने के मकसद से आया था। क्या रोहित का रिंकू का किसी तरह का कोई विवाद था नहीं या सिर्फ ये एक अनजाने में हुई घटना है। इन सभी पहलुओं पर पुलिस अनुसंधान कर रही है। फ़िलहाल घटना के बाद से अभी रोहित फरार चल रहा है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार