जयपुर में सर्राफा बाजार से घर वापस जा रहे दो ज्वैलर्स से मारपीट कर बदमाशों ने 20 लाख के गहने व रुपए लूट कर भाग निकले । दोनों ज्वैलर्स को कार सवार तीनों बदमाशों ने रोककर मारपीट की। एक युवक ने ज्वैलर्स के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन लिया। फिर तीनों कार लेकर फरार हो गए। दोनों ज्वैलर्स ने झोटवाड़ा थाने में लूट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस तीनों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
सर्राफा व्यापारी असलम ने बताया कि वह मंगलवार देर रात को साथी ज्वैलर के साथ बाइक पर घर लौट कर जा रहे थे। उनके पास गहनों की पेमेंट आई थी। उन्होंने गहने व रुपए बैग में रखे हुए थे। जोशी मार्ग पर एक स्विफ्ट कार अचानक से तेज गति में बाइक के आगे आकर रूकी। कार से तीन युवक उतर कर आए। आते ही मारपीट करने लग गए। बाइक से खींच कर सड़क पर पटक दिया। लात-घूसों से दोनों को मारने लगे। तभी एक युवक ने उसके हाथ से रुपयों व ज्वैलरी से भरा बैग छुड़ा लिया। असलम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो दो युवकों ने खींच कर मारने लग गए । तीनों युवक भाग कर गाड़ी में जाकर बैठ गए। फिर तीनों कार लेकर भाग गए।
असलम ने बताया कि वह काफी घबरा गया था। उसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर लूट की वारदात की सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस भी आ गयी । पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी की मगर कुछ पता नहीं लग सका। पुलिस घटनास्थल के आसपास के इलाको मे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ज्वैलर से भी किसी से अनबन या विवाद होने की बात का पता लगा रही है।