अपराध

जयपुर : बाइक सवार दो सर्राफा व्यापारियों से बदमाशों ने लूटे 20 लाख के गहने और नगदी

बाजार से वापस घर जा रहे थे बाइक सवार व्यापारी , कार सवार बदमाशों ने मारपीट कर 20 लाख गहने छीन हुए फरार , अभी तक पुलिस के हाथ खाली

Prabhat Chaturvedi

जयपुर में सर्राफा बाजार से घर वापस जा रहे दो ज्वैलर्स से मारपीट कर बदमाशों ने 20 लाख के गहने व रुपए लूट कर भाग निकले । दोनों ज्वैलर्स को कार सवार तीनों बदमाशों ने रोककर मारपीट की। एक युवक ने ज्वैलर्स के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन लिया। फिर तीनों कार लेकर फरार हो गए। दोनों ज्वैलर्स ने झोटवाड़ा थाने में लूट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस तीनों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

स्विफ्ट कार से आये थे बदमाश , ओवरटेक कर बाइक रोकी

सर्राफा व्यापारी असलम ने बताया कि वह मंगलवार देर रात को साथी ज्वैलर के साथ बाइक पर घर लौट कर जा रहे थे। उनके पास गहनों की पेमेंट आई थी। उन्होंने गहने व रुपए बैग में रखे हुए थे। जोशी मार्ग पर एक स्विफ्ट कार अचानक से तेज गति में बाइक के आगे आकर रूकी। कार से तीन युवक उतर कर आए। आते ही मारपीट करने लग गए। बाइक से खींच कर सड़क पर पटक दिया। लात-घूसों से दोनों को मारने लगे। तभी एक युवक ने उसके हाथ से रुपयों व ज्वैलरी से भरा बैग छुड़ा लिया। असलम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो दो युवकों ने खींच कर मारने लग गए । तीनों युवक भाग कर गाड़ी में जाकर बैठ गए। फिर तीनों कार लेकर भाग गए।

असलम ने बताया कि वह काफी घबरा गया था। उसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर लूट की वारदात की सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस भी आ गयी । पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी की मगर कुछ पता नहीं लग सका। पुलिस घटनास्थल के आसपास के इलाको मे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ज्वैलर से भी किसी से अनबन या विवाद होने की बात का पता लगा रही है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार