प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र  
अपराध

जयपुर: बिजली कनेक्शन काटने की दी धमकी, लिंक पर क्लिक करते ही अकाउंट से 5 लाख साफ़

Ranveer tanwar

बिजली कनेक्शन काटने का झांसा देकर बुजुर्ग से ठगी की गयी मामले में दो साइबर ठगों ने बुजुर्ग से 5 लाख रुपए ठगे, जाँच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की 75 वर्षीय गौतम राज सिंघवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 17 अक्टूम्बर को बिजली का बिल जमा कराने को लेकर एक मेसेज आया था।

जिसमे लिखा था की यदि आप बिल जमा नहीं कराएंगे तो बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। मेसज आने के कुछ समय पश्चात ही बुजुर्ग आदमी के पास एक unknown नंबर से काल आता है। call पर बुजुर्ग व्यक्ति से ऊँची आवाज में बात करते हुए caller ने कहा की आज बिजली का बिल जमा नहीं कराया तो रात को कनेक्शन काट दिया जायेगा।

प्रतीकात्मक चित्र

2 घंटे बाद बैंक अकाउंट से 5 लाख उड़ाए

वॉट्सऐप पर भेजे मैसेज में ANY DESK REMOTE DESKTO का लिंक भेजकर क्लिक करने की लिखा था। क्लिक करने के बाद आए OTP को मांगा गया। OTP बताने के करीब 2 घंटे बाद उसके बैंक अकाउंट से 5 लाख रुपए कट गए। मोबाइल पर रुपए कटने का मैसेज मिलने का पता चलने पर ऑनलाइन ठगी का पता चला। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर शातिर साइबर ठग की तलाश कर रही है।

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद