अपराध

J&K: कुपवाड़ा मुठभेड़ में 3 आतंकियों को किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।

Sidhant Soni

न्यूज़- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक तीनों को कुपवाड़ा जिले सोगम से गिरफ्तार किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि ये तीनों आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े हुए हैं, मामले में आगे की जांच चल रही है। बता दें कि पिछले महीने से अब तक जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में कई आतंकी मारे जा चुके हैं और कई जवान भी शहीद हुए हैं।

इससे पहले श्रीनगर में बीएसएफ जवानों पर हुए हमले में दो जवान शहीद हो गए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बुधवार को बताया था कि बीएसएफ के दोनों जवान उस समय ड्यूटी पर तैनात थे जब आतंकियों ने उनपर हलमा कर दिया था। पास की दुकान से कुछ खरीदने गए थे तभी बाइक सवार दो आतंकियों ने उनपर गोलियां चला दी थीं। वहीं, इससे पहले मंगलवार को जम्‍मू कश्‍मीर की राजधानी श्रीनगर में मंगलवार को एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक और टॉप कमांडर को ढेर कर दिया था। उसकी तलाश सेना पिछले कुछ माह से कर रही थी।

इसके साथ ही एक और बात है जो सेहराई के बारे में काफी दिलचस्‍प है। पिछले एक दशक के अंदर सेहराई वह अकेला शख्‍स था जो हुर्रियत कॉन्‍फ्रेंस की टॉप लीडरशिप से ताल्‍लुक रखता था। सेहराई के अलावा एक और हिजबुल आतंकी तारिक शेख को 12 घंटे तक चले एनकाउंटर में ढेर किया गया है। जुनैद सेहराई तहरीक-हुर्रियत कॉन्‍फ्रेंस के चेयरमैन अशरफ सेहराई का बेटा था। जुनैद अपने छह भाई-बहनों में सबसे छोटा था। सेना, जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस और सीआरपीएफ की तरफ से श्रीनगर के नवाकदाल इलाके में एनकाउंटर को अंजाम दिया गया था। सेहराई का ढेर होना हिजबुला के लिए बड़ा झटका है। दो हफ्ते पहले हिजबुल के जम्‍मू कश्‍मीर चीफ रियाज नाइकू को भी ढेर किया गया था। इसके अलावा सोमवार को ही डोडा में हिजबुल का एक और टॉप कमांडर ताहिर भट भी मारा गया है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार