अपराध

बिहार के कटिहार में CAA की सभा कर लौटते समय कन्हैया कुमार के काफिले पर हमला

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़ सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ जनसभा कर वापस लौट रहे जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। शहीद चौक के पास छात्र नेताओं ने कन्हैया की गाड़ी पर जूतेचप्पल फेंके। मौके पर तैनात भारी पुलिस बल ने किसी तरह कन्हैया काफिले को बाहर निकाला। हालांकि, हमले में कोई घायल नहीं हुआ।

कन्हैया का विरोध कर रहे छात्र नेताओं का कहना है कि राजेंद्र नगर स्टेडियम में जहां कन्हैया सभा को संबोधित कर रहे थे, वहीं पास के एक कॉलेज में छात्र इंटर की परीक्षा दे रहे थे। कन्हैया के लाउडस्पीकर की वजह से छात्रों को काफी परेशानी हो रही थी। इसी वजह से छात्र नेता सड़क पर उतर आए।

कन्हैया कुमार इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं। पिछले दिनों छपरा में भी कन्हैया के काफिले पर हमला हुआ था। पथराव में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए थे और कन्हैया के साथ चल रहे कुछ युवकों को चोटें आई थी।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"