अपराध

कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, 3 बार विधायक रहे

Manish meena

ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी का बुधवार देर रात निधन हो गया। उन्होंने 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर गिलानी के निधन की जानकारी दी। उधर, कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि गिलानी की मौत की खबर मिलने के बाद कश्मीर में कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं. इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।

महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर गिलानी के निधन की जानकारी दी

महबूबा मुफ्ती ने कहा- गिलानी साहब के इंतकाल की खबर से दुखी हूं। हमारे बीच ज्यादा मुद्दों पर एकराय नहीं थी, लेकिन उनकी त्वरित सोच और अपने भरोसे पर टिके रहने को लेकर उनका सम्मान करती हूं। अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे। उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करती हूं।

उन्होंने श्रीनगर के हैदरपुरा में रात 10.35 बजे अंतिम सांस ली

हुर्रियत के वरिष्ठ नेता ने बुधवार रात 10.35 बजे हैदरपुरा स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। गिलानी का परिवार उन्हें हैदरपुरा में ही सुपुर्द-ए-खाक करना चाहता है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें सोपोर में भी दफनाया जा सकता है। गिलानी के परिवार में दो बेटे और चार बेटियां हैं।

गिलानी कश्मीर की सोपोर सीट से तीन बार विधायक रहे

गिलानी कश्मीर में सक्रिय अलगाववादी नेता थे। 29 सितंबर 1929 को सोपोर में जन्मे गिलानी को हुर्रियत कांफ्रेंस का उदारवादी चेहरा माना जाता था। गिलानी ने अपनी कॉलेज की शिक्षा लाहौर से की। उस समय लाहौर भारत का हिस्सा था। वह कश्मीर की सोपोर विधानसभा सीट से तीन बार विधायक भी रहे।

1990 में हुर्रियत का गठन, अलगाववादी शामिल हुए

गीलानी ने कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं माना और इसके अलग होने की मांग की। उन्होंने 1990 के दशक में आतंकवादी हिंसा और अलगाववाद की राजनीति के गुटों को मिलाकर ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस का गठन किया। इसमें 1987 के चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस का विरोध करने वाले सभी धड़े शामिल हो गए थे।

गिलानी पर टेरर फंडिंग का आरोप, देशद्रोह का मामला भी दर्ज

गिलानीपर पाकिस्तान की फंडिंग की मदद से कश्मीर में अलगाववाद भड़काने का आरोप लगे। उनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज किए गए थे, जिसके बाद उनका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया था। एनआईए और ईडी ने टेरर फंडिंग के मामले में जांच की थी, जिसमें उनके दामाद समेत कई रिश्तेदारों से पूछताछ की गई थी।

EVM से हुए पहले चुनाव को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया रद्द, जानें पूरा मामला

हॉलीवुड में शुरुआती संघर्ष पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, कहा वो था डरावने अनुभव

मां बनने के बाद सदमे में चली गई थी Sonam Kapoor, पति के साथ बदल जाता है रिश्ता

संदेशखाली में जमीन के अंदर से मिला हथियारों का जखीरा, TMC ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो जवान हुए शहीद