अपराध

शाहजहांपुर जिला न्यायलय परिसर में गोली मार वकील की हत्या

शाहजहांपुर : उपद्रवियों पर नकेल कसने के लिए यूपी सरकार लगातार कड़े कानून का हवाला दे रही है | इसके बावजूद न तो अपराध कम हो रहे हैं और न ही अपराधियों के हौसले कम हो रहे हैं।

Prabhat Chaturvedi

शाहजहांपुर : उपद्रवियों पर नकेल कसने के लिए यूपी सरकार लगातार कड़े कानून का हवाला दे रही है | इसके बावजूद न तो अपराध कम हो रहे हैं और न ही अपराधियों के हौसले कम हो रहे हैं। ताजा मामला शाहजहांपुर के सदर बाजार थाने के जिला एवं सत्र न्यायालय शाहजहांपुर का है, जहां वकील भूपेंद्र सिंह की तीसरी मंजिल के रिकॉर्ड रूम में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जिसके बाद अफरातफरी मच गई।

घटना के बाद पुलिस की हुई तैनाती

घटना के बाद आनन-फानन में कोर्ट में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। मौके पर पहुंचकर डीएम और एसपी ने जांच शुरू कर दी है, वे वकील के साथ हैं।

जाँच हुई शुरू इस्तेमाल हुआ तमंचा मिला

आपको बता दें कि तमंचा भी मिल गया है, फिलहाल डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है। वहीं, वकील के शव को पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से भेज दिया गया है। वकील की हत्या को लेकर वकीलों में खासा रोष है। वकीलों का कहना है कि कोर्ट में भी वकील सुरक्षित नहीं |

मेटल डिटेक्टर होने के बावजूद कैसे हथियार पहुंचा अंदर बड़ा सवाल

आपको बता दें कि शाहजहांपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय में चार गेट हैं, जिनमें तीन गेट से पब्लिक एंट्री होती है। जिस पर मेटल डिटेक्टर और पुलिस बल तैनात है। वहीं चौथे गेट से मजिस्ट्रेट और जज की एंट्री होती है। लेकिन पब्लिक गेट पर मेटल डिटेक्टर होने के बाद भी आग्नेयास्त्र कोर्ट परिसर के अंदर कैसे पहुंचा यह एक बड़ा सवाल है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार