अपराध

छत्तीसगढ़: बीजापुर के लापता एसआई की नक्सलियों ने गला घोंटकर की हत्या, शव के साथ छोड़ा ये मैसेज

डीआरजी के एसआई मुरली ताती को पुलसुम पारा के पास नक्सलियों ने मार दिया। इसके बाद देर रात नक्सली उनके शव को देर रात एड्समेटा के पेददा पारा में फेंक कर भाग गए।

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में अगवा किए गए DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप) के SI मुरली ताती की शुक्रवार देर रात नक्सलियों ने हत्या कर दी। नक्सली उसके शव को सड़क पर फेंक कर भाग निकले। एसआई मुरली ताती का 3 दिन पहले नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था। नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन ने जवान की हत्या की जिम्मेदारी ली है। वहीं, घटना की पुष्टि आईजी सुंदरराज पी. ने की है मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है। एसआई की हत्या ।

Photo | Dainik Bhaskar

नक्शलीयों ने ह्त्या का ये कारण बताया

डीआरजी के एसआई मुरली ताती को पुलसुम पारा के

पास नक्सलियों ने मार दिया। इसके बाद देर रात नक्सली

उनके शव को देर रात एड्समेटा के पेददा पारा में

फेंक कर भाग गए। नक्सलियों ने शव पर पत्थर रखकर उसके नीचे एक पेज भी रखा है। इसमें जवान की हत्या का करण उसके बल के साथ काम और मुठभेड़ के दौरान पीएलजीए के नक्सलियों को मारना बताया हैं। एसआई मुरली ताती 2006 से DRG में तैनात थे और लगातार काम कर रहे थे।

21 अप्रेल को अपहरण किया था

डिस्ट्रीक्ट रिजर्व ग्रुप (DRG) SI मुरली ताती जगदलपुर में पुलिस लाइन में तैनात थे और लगभग डेढ़ महीने से इलाज के लिए छुट्टी पर थे। वह बुधवार (21 अप्रैल) को गंगालूर क्षेत्र के पालनार में मेले में भाग लेने के लिए पहुंचे। बताया जा रहा है कि शाम करीब 4 बजे नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया। तब से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। जवान को करीब दो साल पहले एएसआई से पदोन्नत किया गया था।

पत्नी ने कहा था- पति मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, उन्हे छोड़ दो

जवान की पत्नी मनु ताती ने नक्सलियों से अपील की थी कि तीन साल से उनके पति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। मैं परेशान हूं कि मुझे अपने पति का कहीं इलाज करना चाहिए। मनु ताती ने बताया था कि एक दिन उनके पति ने बाथरूम जाने की बात की और घर से बाहर नीकल गए। तीन दिनों तक परेशान होने के बाद यह पता चला है कि बीजापुर में उसका अपहरण कर लिया गया है। मैं नक्सलियों से अपने पति को छोड़ने की अपील करती हूं।

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार