अपराध

राजस्थान: पिता ने 4 बेटियों को पानी में जहर देकर मार डाला, फिर पानी की टंकी में फेंका, खुद भी जहर खाकर टंकी में कूदा

बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के पोशाल नवपुरा गांव में एक पिता ने अपनी चार बेटियों जहर दिया, और टांके में डुबोकर मार डाला। बेटियों को मारने के बाद वह खुद भी जहर खाकर टांके में कूद गया। यह देख वहां मौजूद लोगों ने पिता को बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के पोशाल नवपुरा गांव में एक पिता ने अपनी चार बेटियों जहर दिया, और टांके में डुबोकर मार डाला। बेटियों को मारने के बाद वह खुद भी जहर खाकर टांके में कूद गया। यह देख वहां मौजूद लोगों ने पिता को बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 4 बेटियों को मारा ।

Photo | Dainik Bhaksar

12 पेज का सुसाइड नोट सामने

बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र में पोशाल नवपुरा गांव में एक पिता ने अपनी चार बेटियों को कीटनाशक पिलाकर पानी के टांके (हौद) में डुबोकर मार डाला। इसके बाद खुद जहर खाकर टांके में कूद गया। यह देखते ही वहां मौजूद लोगों ने पिता को बाहर निकाल लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं इस मामले में पुरखाराम का एक 12 पेज का सुसाइड नोट सामने आया है। जिसमें बेटियों को बेचने समेत शादी के लिए ठगी करने का दावा किया गया है। हालांकि एसपी का कहना है कि आरोपी पिता के बयान के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।

टंकी में पानी कम होने से युवक बच गया

पोशल नवपुरा गांव में शुक्रवार की रात पुरखाराम के बेटे ईश्वरराम ने अपनी चारों बेटियों को पानी में जहर मिलाकर पिला दिया। फिर ढाणी के पास बने एक हौद में डाल दिया। इसके बाद देर रात वह खुद भी आत्महत्या करने के लिए उस टांके में कूदने लगा तो आसपास के लोगों ने उसे देख लिया। जिस टांके में वह कूदा उसमें पानी कम था तो उसकी जान बच गई। लेकिन जबकि चारों बेटियों की मौत हो गई क्योकि उनको जहर देने के बाद टांके में डाला था। आसपास के लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवतियों और पुरखाराम को बाहर निकालकर को शिव अस्पताल पहुंचाया। वहां पर डॉक्टरों ने बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। पुरखाराम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

चारों लड़कीओं की मौत

एसएचओ ओम प्रकाश ने बताया कि देर रात सूचना मिली तो मौके पर जाकर बच्चियों व पुरखाराम को बाहर निकाला। इस हादसे में जीया (7), वंसुधरा (5), हिना (3), लक्ष्मी उर्फ लाछी (18 महीने) की मौत हो गई।

पत्नी की कुछ समय पहले मौत हो गई थी

एएसपी नरपत सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पुरखाराम की पत्नी की कुछ महीने पहले कोरोना से मौत हुई थी। इसके बाद पुरखाराम दोबारा शादी करना चाहता था। पुरखाराम की ससुराल सिर्फ एक किलोमीटर दूर है। वह बीती शाम पहले ही अपनी बेटियों को ननिहाल से ला चुके थे। उसने लड़कियों को दवा देने के नाम पर कीटनाशक दिया था। फिर आत्महत्या की कोशिश की। पुरखाराम की हालत नाजुक है। ऐसे में पता नहीं उसने बेटियों को जहर क्यों दिया। उनकी चार बेटियां हैं। सबसे छोटी बेटी 18 माह की है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार