अपराध

छठी कक्षा की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म : झालाना के जंगल में अपहरण कर ले गया पड़ोसी और दोस्त, दोनों आरोपी पुलिस के शिकंजे में

Ishika Jain

जयपुर में छठी कक्षा में पढ़ने वाली 11 वर्षीय बच्ची के साथ दिनदहाड़े सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मंगलवार को घटना में शामिल दो आरोपियों को मालपुरा गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लिया जाएगा। घटना के बाद फरार हुए एक आरोपी को पुलिस ने उस समय पकड़ लिया जब वह परीक्षा देने के लिए स्कूल जा रहा था।

दोनों आरोपी जयपुर में रहते है किराये पर

डीसीपी (दक्षिण) हरेंद्र महावर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आशु कुमार सिंघल (19) सवाई माधोपुर जिले के बौंली का रहने वाला है। वह जयपुर में मालपुरा गेट कृषि नगर में रहता है। दूसरा आरोपी राजकुमार नागर (22) बूंदी जिले के नैनवा क्षेत्र के पांडुला का रहने वाला है। वह भी मालपुरा गेट इलाके में किराए पर रहता है। ये दोनों आरोपी एक फैक्ट्री में काम करते हैं। दोनों में गहरी दोस्ती है। इनमें राजकुमार शादीशुदा है। जबकि आशु सिंघल एक ओपन यूनिवर्सिटी से 10वीं की पढ़ाई कर रहा हैं।

सहेली के पास जाते समय पीड़िता को ले गए झालाना के जंगल में

पुलिस के मुताबिक 11 साल की रेप पीड़िता के पिता ने 18 अक्टूबर को मालपुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया कि 16 अक्टूबर को उसकी बेटी घर से कुछ दूरी पर अकेले अपनी दोस्त के घर जा रही थी। राजकुमार, उसके साथी आशु सिंघल ने जब लड़की को अकेला देखा तो उनकी मंशा भंग हो गई। दोनों ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने साथ बाइक पर बिठाया। इसके बाद जगतपुरा होते हुए यूनिवर्सिटी झालाना के जंगलों में ले गया। वहीं सुनसान पाकर दोनों युवकों ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

Image Credit: AajTak

घर पहुंचने पर पीड़िता ने मां ने बताई आपबीती

दुष्कर्म के बाद दोनों आरोपी नाबालिग को धमकाकर फरार हो गये। घटना के बाद जब बच्ची घर पहुंची तो उसकी हालत देखकर उसके माता-पिता को पता चला। तब वे दंग रह गए। वे लड़की को थाने ले गए और मामला दर्ज किया। इसके बाद एसीपी नेमीचंद खारिया, मालपुरा गेट थानाप्रभारी रायसल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम, सब इंस्पेक्टर अनिल शर्मा ने पीड़िता का बयान लेकर दोनों आरोपियों का नाम दर्ज़ किया। इसके बाद पहला आरोपी राजकुमार पकड़ा गया और उससे पूछताछ के दौरान आशु कुमार सिंहल का पता चला। फिर वह भी 10वीं की परीक्षा देने जाते समय रास्ते में पकड़ा गया।

कैसरगंज लोकसभा सीट से कटा बृजभूषण का टिकट!, बीजेपी इसे बना सकती है प्रत्याशी

Religious Reservation: बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु… हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम

Bengal News: योगी आदित्यनाथ के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हमला, UP सीएम ने दी थी दंगाइयों को चेतावनी

महाराष्ट्र की 11 ऐसी सीटें जहां हार और जीत में था सिर्फ चंद हजार वोटों का अंतर

पांच हजार बच्चों पर गहराया पढ़ाई का संकट, स्कूल ने बच्चों के अभिभावकों से मांगी फीस