अपराध

जयपुर-अजमेर हाईवे पर ट्रेलर-मिनी ट्रक की भिडंत, ड्राइवर व हेल्पर जिंदा जले, 4 घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- जयपुर-अजमेर हाईवे पर दूदू थाने से महज 20 मीटर की दूरी पर ट्रेलर और मिनी ट्रक की टक्कर हो गई। पुलिया के ऊपर हुए इस हादसे के बाद दोनों वाहनों में लगी आग में ट्रेलर का ड्राइवर और हेल्पर जिंदा जल गए। दूसरे मिनी ट्रक में मौजूद दोनों युवकों ने कूदकर जान बचाई। ड्राइवर और हेल्पर की पहचान नहीं हो पाई है। दमकल की दो गाड़ियों ने 4 घंटे में आग पर काबू पाया।

Photo | Dainik Bhaskar
Photo | Dainik Bhaskar

ओवरटेक के दौरान हुआ हदसा

हादसा शुक्रवार सुबह दूदू थाने से महज 20 मीटर की दूरी पर एक पुलिया पर हुआ। दोनों वाहन जयपुर से अजमेर की ओर आगे-पीछे जा रहे थे। पुलिया पर तेज गति से जा रहे एक ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। पीछे से आ रहा ट्रेलर उससे टगरा गया। ट्रेलर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद पीछे आ रहे मिनी ट्रक ने भी ट्रेलर को टक्कर मार दी। सामने वाला ट्रेलर तेज रफ्तार में चला गया, लेकिन दूसरे ट्रेलर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेलर के अंदर ड्राइवर और हेल्पर फंस गए। दोनों गाड़ी में जिंदा जल गए। पीछे के मिनी ट्रक में भी आग लग गई। उसमें बैठे दोनों युवक कूदकर जान बचाकर भागे। बताया जा रहा है कि हादसा एक दूसरे को ओवरटेक करने के कारण हुआ।

नही की किसी ने मदद

ये दोनों वाहन जयपुर से अजमेर जा रहे थे। ट्रेलर में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। धुएं से आसमान काला हो गया। आग को देखने कई लोग पहुंचे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। इसका मुख्य कारण पुलिया पर हुए हादसे के कारण पानी और मिट्टी का इंतजाम नहीं हो सका था। लोग दूर-दूर खड़े होकर ट्रेलर में लगी आग को देखते रहे। आग लगने पर दूदू थाने से पुलिस जप्ता भी पहुंचा। उन्होंने फायर बिग्रेड को फोन कर आग लगने की सूचना दी। पुलिस ने पुलिया पर लगे ट्रैफिक को दूसरी तरफ मोड़ दिया।

4 घंटे बाद पहुंची दमकल की गाडियां

आग की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां पहुंच गईं। दोनों वाहन करीब 35 किलोमीटर दूर से आए थे। एक वाहन बगरू और दूसरा किशनगढ़ से आया था। इसके बाद करीब 4 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। मिनी ट्रक के अंदर लकड़ी के प्लाई लोड थे। ट्रेलर में चीनी की बोरियां भरी हुई थीं। इससे आग बढ़ती गई और दमकलकर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी।

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"