अपराध

श्रीगंगानगर में हादसा: बस और ट्रक की भिड़ंत में 2 लोग जिंदा जले, 25 घायल, बस के शीशे तोड़कर लोगों को निकाला

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज- श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ इलाके में रविवार रात ट्रक और बस की टक्कर हो गई। दोनों वाहनों में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। देर रात तक दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया गया। वहीं, आठ घायलों को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद बस में फंसे तीन लोगों के शवों को बाहर निकाला गया। इनमें से दो लोग जिंदा जल गए थे।

बस का शीशा तोड़कर लोगों को निकाला

अनूपगढ़ पुलिस के मुताबिक इस हादसे में 25 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें बस का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आसपास के इलाकों से पानी के टैंकर मंगवाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और दमकल को बुलाया. हादसे के दौरान आठ लोगों को अस्पताल ले जाया गया।

अनूपगढ़ से जैसलमेर जा रही थी बस

बस प्राइवेट ट्रेवल्स की थी और अनूपगढ़ से जैसलमेर के रामगढ़ इलाके में पीटीएम के लिए निकली थी। रात 10.30 बजे के आस पास हादसें की सूचना मिली। पुलिस के मुताबिक यह बस रविवार रात करीब आठ बजे अनूपगढ़ से निकली थी। इसे घड़साना, रावला, खाजूवाला और दंतौर होते हुए जैसलमेर के रामगढ़ इलाके में पहुंचना था। बस घड़साना रोड पर पांच के गांव के पास पहुंची थी कि सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे के तुरंत बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।

हादसे की सूचना मिलते ही अनूपगढ़ से पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने और घायलों को बचाने का प्रयास शुरू किया गया। इस दौरान आठ घायलों को अस्पताल ले जाया गया। हादसे में उधमसिंह, कृष्ण नायक, भजन कौर, सतपाल, चंद्रपाल, हरिराम , विजयकुमार और एक बालक के घायल होने की खबर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राद दो बजे तब लोगों को बस से निकाला

एसआई जयप्रकाश ने बताया कि यात्रियों को बस से बाहर निकाल लिया गया है। बस में ड्राइवर और कंडक्टर भी थे। अभी तक चालक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, जबकि कंडक्टर के घायल होने की खबर है। ट्रक में मौजूद लोगों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। एसएचओ फूलचंद शर्मा ने बताया कि दोपहर 2 बजे तक बस से तीन शव निकाले जा चुके थे।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"