अपराध

लखनऊ: ATM कार्ड की क्लोनिंग कर लोगों का पैसा निकालने वाला गिरोह हुआ गिरफ्तार

लखनऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को ATM कार्ड बदल कर उसका डाटा क्लोनिंग करने और लोगों के खाते से पैसा निकालने के आरोप में शातिर गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान उनका एक साथी फरार हो गया।

Prabhat Chaturvedi

लखनऊ: बता दें कि सरोजनीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को एटीएम बदल कर उसकी डाटा क्लोनिंग करने और लोगों के खाते से पैसा निकालने के आरोप में शातिर गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान उनका एक साथी फरार हो गया। पुलिस ने उनके कब्जे से डाटा क्लोनिंग करने के कई उपकरण बरामद करने का दावा किया है |

लखनऊ पुलिस को मुखफिर से मिली थी सूचना

सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह के मुताबिक उन्हें शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली की लोगों के एटीएम बदलकर और चुराकर उनके डाटा की क्लोनिंग करके खाते से रुपए निकालने वाले कुछ संदिग्ध युवक इलाके में ही मौजूद हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने 4 युवकों को मौके से धर दबोचा.पूछताछ में चारों ने अपना नाम प्रतापगढ़ के जेठवारा इलाके में रहने वाले सूरज गौतम पूर्व कप्तान, इसी जिले के संग्रामगढ़ इलाका निवासी अनिल सिंह, प्रतापगढ़ के ही नसीराबाद इलाके में रहने वाले धीरज सिंह और रायबरेली जिले के सलोन थाना क्षेत्र में रहने वाली लाखन सिंह उर्फ अभिषेक बताया।

पुलिस ने बताया कि इनके पास से एक लैपटॉप, 5 मोबाइल, एक मैग्नेटिक कार्ड रीडर, तीन एटीएम कार्ड स्वाइप डिवाइस मिनी डीएक्स 5 रीडर, अलग-अलग बैंकों के अट्ठारह एटीएम कार्ड, 13 ब्लैक मैग्नेटिक एटीएम कार्ड और दो सीडी डाटा क्लोनिंग सॉफ्टवेयर बरामद हुए है जबकि प्रतापगढ़ जिले के ही मांधाता थाना इलाके में रहने वाला इनका एक साथी सूरज सरोज उर्फ भूपेंद्र अभी फरार है।

चोरो ने कबूला पूंछताछ में

पुलिस पूछताछ में चारों ने बताया कि बीती 23 सितंबर को सरोजनीनगर के ही सेंट थॉमस स्कूल तिराहा, शांति नगर मोड़ पर एक लड़का एक्सिस बैंक के एटीएम पर अपने एटीएम कार्ड से रुपये निकाल रहा था | तभी हम लोगों ने लाइन में लगकर बातों में उलझाते हुए उस लड़के का एटीएम कार्ड बदल दिया और उसे उसी बैंक का दूसरा एटीएम कार्ड पकड़ा दिया।

इस मामले में 24 सितंबर को सरोजनीनगर के ही त्रिमूर्ति नगर निवासी अभिषेक यादव ने अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी थी। इसके बाद शनिवार को घटना अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर रकम भी बरामद कर ली गई है | फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपिओ के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार