अपराध

विकास निगम के अधिकारी एपी सिंह ने ठेकेदार से ली 11 लाख की रिश्वत ? वीडियो वायरल होने के बाद आया ब्यान जानिए पूरी खबर

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़- रीवा के औद्योगिक विकास निगम के अधिकारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है,

औद्योगिक विकास निगम क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ प्रभारी संचालक एपी सिंह 11 लाख की रिश्वत लेते

हुए कैमरे पर पकड़े गए हैं, जानकारी के अनुसार एपी सिंह ने रीवा में औद्योगिक कार्य दिलाने के एवज में

निजी कंपनी के ठेकेदार से यह रिश्वत ली है।

कमीशन के तौर पर एपी सिंह को 11 लाख रुपए की रिश्वत दी

दरअसल इस समय रीवा के गुढ और सिंगरौली के बैढ़न में कराए जा रहे काम का ठेका एपी सिंह ने धर्माल एंड कंपनी को दिया, इसी ठेके के एवज में कंपनी के ठेकेदार ने कमीशन के तौर पर एपी सिंह को 11 लाख रुपए की रिश्वत दी है, वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विकास निगम के अधिकारी एपी सिंह की किरकिरी शुरू हो गई है।

अपने खाते से पहले किसी और के खाते में पैसे भिजवाए

वायरल वीडियो में रिश्वत देने वाला व्यक्ति कह रहा है कि उसने अपने खाते से पहले किसी और के खाते में पैसे भिजवाए,

उसके बाद वो कैश लेकर आया है। हालांकि इस पूरे मामले में अब तक अधिकारी की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है।

वीडियो के बाद अधिकारी एपी सिंह का ब्यान

उन्होंने कहा की वीडियो पूरी तरीके से फेक है, उस वीडियो से उनका कोई लेना देना नहीं है वीडियो पूरी तरीके से एडिट किया हुआ है, उसमें अन्य पक्षों को नहीं दिखाया गया है, उसमें अन्य दो पक्ष और थे जिनको एपी सिंह ने पहले कभी परिचित करवाया था उनके अपने कार्य के कार्य के संदर्भ में और इस संबंध में दो एफिडेविट भी जारी किए हैं उन्होंने वीडियो भी जारी की इसके बाद कोई तथ्य शेष नहीं बचते है ।

Like and Follow us on :

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक