अपराध

महाराष्ट्र पुलिस ने जोधपुर की 007 गैंग के तीन बदमाशो को गोली मार किया घायल

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़ – मारवाड़ की 007 गैंग के तीन बदमाश मंगलवार देर रात महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मंगलवार रात तीनों बदमाश कर्नाटक से महाराष्ट्र में घुस रहे थे। कोल्हापुर टोल नाके पर जांच के दौरान उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीनों घायल हो गए। इन तीनों की तलाश में जोधपुर पुलिस की एक टीम पहले से वहां पर डेरा डाले बैठी थी।

पिछले दिनों हथियार लहराते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने से चर्चा में आई गैंग के बदमाशों के पुलिस पर फायरिंग, लोगों को डरा धमका कर अवैध वसूली, डकैती अपहरण के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार ये बदमाश कर्नाटक से महाराष्ट्र में घुस रहे थे। रात करीब 11 बजे कोल्हापुर टोल नाके पर पुलिस ने पुख्ता सूचना के आधार पर घेरेबंदी कर रखी थी। बदमाशों की सफेद कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश जोधपुर के भाटेलान पुरोहिता निवासी श्रीराम पुत्र पांचाराम विश्रोई, भीयांसर निवासी श्याम पुत्र गोरधनराम विश्रोई और लोहावट के भाकरी निवासी श्रवण विश्रोई को गोलियां लगी। पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। तीनों आरोपी जोधपुर रेंज के मोस्ट वांटेड हैं। इनमें से श्यामलाल पर 20 हजार और श्रीराम विश्रोई पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल बारहठ ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि कोल्हापुर पुलिस से मामले की जानकारी ली जा रही है। शीघ्र ही पुलिस दल तीनों को गिरफ्तार कर जोधपुर लाएगी। इन बदमाशों की तलाश में जोधपुर पुलिस वहीं डेरा डाले हुए थी।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"