अपराध

हिमाचल के किन्नौर में बड़ा हादसा: किन्नौर-हरिद्वार हाईवे पर हरिद्वार जा रही बस पर चट्टानें गिरीं, 40 से ज्यादा यात्री मलबे में दबे

Manish meena

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में एक बार फिर भूस्खलन हुआ है. किन्नौर से हरिद्वार जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर जूरी रोड पर निगोसारी और चौरा के बीच अचानक पहाड़ टूट गया। बस और कई वाहनों पर पत्थर गिरे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 40 से ज्यादा यात्री मलबे में दबे हुए हैं। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें बचाव में लगी हुई हैं। मलबे में फंसी बस हरियाणा रोड सड़क परिवहन की है, जो मूरंग से हरिद्वार जा रही थी।

एनडीआरएफ, सेना, पुलिस और स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटे हैं

एनडीआरएफ, सेना, पुलिस और स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल

पहुंचाने में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि यह बस किन्नौर जिले के

मूरंग हरिद्वार रूट की है। डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने

कहा कि पहाड़ी से लगातार चट्टानें गिर रही हैं.

इस वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।

सीएम जय राम ठाकुर ने हर संभव मदद देने का ऐलान किया है.

मरने वालों में राजस्थान के चार, छत्तीसगढ़ के दो, महाराष्ट्र और दिल्ली के एक-एक पर्यटक शामिल हैं, जिनमें मां-बेटे और बेटी शामिल हैं

मरने वालों में राजस्थान के चार, छत्तीसगढ़ के दो, महाराष्ट्र और दिल्ली के एक-एक पर्यटक शामिल हैं,

जिनमें मां-बेटे और बेटी शामिल हैं। सभी पर्यटक दिल्ली से किन्नौर घूमने के

लिए ट्रैवल एजेंसी के वाहन से आए थे। बटसेरी में बास्पा नदी पर बना 120 मीटर लंबा लोहे का पुल

भी पलक झपकते ही ढह गया।

पिछले महीने किन्नौर में हुआ था भूस्खलन

25 जुलाई को भी किन्नौर में भूस्खलन के बाद पहाड़ से चट्टानें इतनी तेजी से गिरीं कि बस्पा नदी का पुल टूट गया। इस हादसे में 9 पर्यटकों की मौत हो गई। मरने वालों में 4 राजस्थान के, 2 छत्तीसगढ़ के और एक-एक महाराष्ट्र और पश्चिमी दिल्ली के थे।
पर्यटक एक यात्री कार में चितकुल से सांगला जा रहे थे कि बटसेरी में गुंसा के पास पुल पर चट्टानें गिर गईं, जिससे पुल टूट गया और पर्यटकों का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया.

पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें बचाव में जुटी

एसडीएम भावनगर मनमोहन सिंह ने बताया कि घटना करीब 12:45 बजे हुई। 40 से अधिक यात्री मलबे में दबे हुए हैं। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें बचाव में लगी हुई हैं।

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद