अपराध

जयपुर पुलिस द्वारा गुजरात की छारा गैंग का सदस्य गिरफ्तार

दुर्घटना कर बातो में उलझाकर उड़ा लिए 9 लाख रुपए |

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़  –  27 दिसंबर को  गोविन्द मार्ग गुरु द्वारा मोड़ के पास इलाका थाना आदर्श नगर में  दिन के समय 11  बजे के आस पास सूरजपोल मंडी से बैंक में रकम जमा करने आये व्यापारी के मुनीम धर्मेंद्र उर्फ़ पप्पू मीणा को एक मोटरसिकल सवार दो बदमाशों द्वारा एक्सीडेंट करने चोट पहुंचने का बहाना करते हुए स्कूटी सवार मुनीम को अपनी चोट दिखाने  का बहाना बनाकर स्कूटी से दूर ले जाकर बातो में उलझाया और इस दौरान अन्य साथि बदमाश स्कूटी की दिग्गी तोड़कर 9 लाख रुपए उड़ा ले गए |

घटना पर पुलिस थाना आदर्श नगर जयपुर पूर्व में केस दर्ज हुआ |  

जयपुर शहर में इस तरह की हुई लगातार वारदातों को वर्कआउट करने आरोपीगण को शीग्र पकड़ने हेतु श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय जयपुर प्रथम अशोक गुप्ता आई.पि.एस के निर्देशन में पुलिस उपायुक्तगण जयपुर पूर्व उत्तर को निर्देशित किया गया |

पुलिस थाना आदर्श नगर   पुलिस थाना नाहरगढ़ की सयुंक्त टीम  ने  इस वारदात में शामिल आरोपी गण  की पतारसी हेतु अहमदाबाद गुजरात पहुंच कर वहाँ  की स्थानीय पुलिस की इमदाद ली और जयपुर शहर की इस वारदात में शामिल आरोपी अजय उर्फ़ मुटिया को दस्तयाब किया और पूछताझ की गई,   जिसका अपने अन्य 5 -6  साथियो के साथ वारदातों में शरीक पाए जाने पर जयपुर लाकर तफ्तीश की गयी, जिसने उक्त दोनों वारदाते अपने अन्य पाँच साथियो द्वारा करना स्वीकार किया | एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है , तथा अन्य आरोपीगण की गिरफ़्तारी हेतु अलग अलग टीम गठित की गयी है |

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार