अपराध

व्यापारी से लाखो रुपये की लूट, विरोध पर किया लोहे की रॉड से हमला….

यूपी के मेरठ जिले में लूट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही | ताजा मामले में दिनदहाड़े बदमाशों ने बैंक में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट की इस वारदात का 16 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Prabhat Chaturvedi

यूपी के मेरठ जिले में लूट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही | ताजा मामले में दिनदहाड़े बदमाशों ने बैंक में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट की इस वारदात का 16 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा रहा है कि बैंक में घुसते ही व्यापारी पर पीछे से बदमाश ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया और नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

थाना लालकुर्ती क्षेत्र की है वारदात

घटना मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र के बेगमपुल चौराहे की है। जहां जम्मू एंड कश्मीर बैंक के गेट में दाखिल हो रहे व्यापारी पर बदमाशों ने हमला कर दिया। दरअसल, हर्ष गुप्ता नाम के व्यापारी 3 लाख रुपये लेकर बैंक पहुंचे थे। इस दौरान बैंक में रुपया जमा करने से पहले ही बदमाशों ने उनपर पीछे से हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया।

विरोध पर लोहे की रॉड से किया हमला

बदमाशों का विरोध करने पर व्यापारी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया। जिसके बाद वह नीचे गिर गए और पैसों से भरा बैग भी नीचे गिर गए। वहीं, कुछ रुपये जमीन पर भी गिर गए, लेकिन करीब 2 लाख 15 हजार रुपये बदमाश लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश में छानबीन शुरू कर दी, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।

पुलिस cctv फुटेज से सुराग तलाशने में जुटी

पुलिस अब बैंक और आसपास के प्रतिष्ठानों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों का हुलिया देखकर उनकी शिनाख्त की जा सके, लेकिन घटना के करीब 20 घंटे बीतने के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। जिसे लेकर व्यापारियों ने आक्रोश भी जाहिर किया। वहीं व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जल्द ही खुलासे का दावा भी कर रही है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार