अपराध

देखे वीडियो: मध्यप्रदेश में जुए के अड्डे का वीडियो वायरल, 40 से ज्यादा जुआरी लगा रहे लाखों का दांव

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़- कसीनो और उनके हुनर ​​के बारे में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन मप्र के इस गांव में कसीनो की तर्ज पर जुए का अड्डा कुछ अलग तरह से चलता मिला, दरअसल, 40 से ज्यादा जुआरी एक साथ खेल रहे हैं जिसके वीडियो के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है, दरअसल, छतरपुर जिले के नौगांव में गुपचुप तरीके से जुआ खेला जाता है. यहां ऐसी सुविधा है जैसे कैसीनो में है। जुआरियों के लिए उनके यहां खाने-पीने की हर व्यवस्था की गई है।

लाखों का दांव

वीडियो में 52 ताश के पत्तों को खेलने के लिए 40 से ज्यादा लोग जमा हैं, कोई ताश की गड्डी पीस रहा है तो कोई नोट गिन रहा है, वीडियो में कहा जा रहा है कि लाखों का दांव लगाया जा रहा है।

दशहरे से लेकर दीपावली तक इन ठिकानों पर भीड़ अधिक

मिली जानकारी के अनुसार नौगांव के एक बड़े जुआरी द्वारा चलाए जा रहे जुए का मामला सामने आया है, यहां छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, सागर समेत पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, महोबा, झांसी, हमीरपुर, बांदा, कानपुर, लखनऊ, चित्रकूट भी जुआ खेलने आते हैं, दशहरे से लेकर दीपावली तक इन ठिकानों पर भीड़ अधिक होती है।

रोजाना 100 से ज्यादा जुआरी आते हैं

वह जगह जहां वीडियो सामने आया है, वहां रोजाना 100 से ज्यादा जुआरी आते हैं, हर दिन 50 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपए तक के जीतने-हारने का दांव लगता है, खाने-पीने से लेकर नशे तक सब मुक्त रहता है, अगर आपको कुछ खाना है तो ऑर्डर करने के 20 मिनट के अंदर वह डिश आपके सामने होगी।

एसडीओपी ने कहा- हमें नहीं पता, हमें वीडियो नहीं मिला

मामले में जब नगांव के एसडीओपी ने कमल कुमार जैन से बात की तो उन्होंने वीडियो को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की, उन्होंने कहा- हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, हमारे पास वीडियो नहीं है, वीडियो आने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

एएसपी ने कहा वीडियो वायरल हो गया है, जांच जारी है

एएसपी विक्रम सिंह का कहना है कि वीडियो मिल गया है, हम इसकी जांच करा रहे हैं, वीडियो कहां और कब का है, इसकी जांच की जा रही है, मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील