रोहतक से बेटे के साथ टोहाना आ रही महिला के साथ चलती ट्रेन में छेड़छाड़ की गई जब उसने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी ने महिला को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद जाखल रेलवे पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रोहतक निवासी महिला की शादी टोहाना में हुई थी। महिला कुछ दिन पहले अपने 9 साल के बेटे को लेकर मायके गई थी। गुरुवार को वह रोहतक से जाखल जा रही पैसेंजर ट्रेन से टोहाना आ रही थी। जब वह नरवाना के पास पहुंची तो उसने अपने पति को फोन किया कि ट्रेन नरवाना से निकल गई है। इसी दौरान एक आरोपी मंचला भी उसके साथ कार में उसी डिब्बे में बैठ गया।
वहीं मृतक के पति ने बताया कि जब वह रेलवे स्टेशन पहुंचे तो देखा कि उनका बेटा अकेला खड़ा रो रहा है। पूछने पर बेटे ने पूरी घटना बताई। इसके बाद वह अपनी पत्नी की तलाश करने लगा। मामले की सूचना पर जीआरपी जाखल की टीम मौके पर पहुंची।
सूचना मिली थी कि महिला को चलती ट्रेन से नीचे फेंका गया है, मामले की जांच की जा रही है। एक लड़का भी चलती गाड़ी से कूद गया है जिसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया है। घटना के समय ट्रेन में मौजूद बच्चे के बयान और पहचान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।जाखल जीआरपी प्रभारी धर्मपाल