अपराध

ना कोई गैंग, ना कोई मास्टरमाइंड अकेले ने ही दे डाला इतनी वारदातों को अंजाम

Raunak Pareek

शबाना किन्नर रोयल इनफील्ड मोटरसाईकिल पर घूमकर सूने फलेटो मे दिन मे ही खिडकी की ग्रिल खोलकर चोरी करता है तथा चोरी करने के दौरान किसी भी प्रकार का सामान नही बिखेरता है वारदात के बाद उसी तरीके से सामान जमा देता है . शबाना किन्नर करीबन 3 साल से चोरी कर रहा है। पहले शबाना अपने साथी किन्नरों के साथ मांगकर अपनी आजीविका चलाता था। पिछले 1 वर्ष से ईनफील्ड मोटरसाईकिल खरीदी और उसके बाद से चोरी कर रहा है । ये वारदात को दिन में अंजाम देत है. खासकर तब जब लोग ऑफिस या बाकी कार्यो में व्यस्त होते है. उस वक्त गलियां सुनसान गलियॉ रहती है व आवाजाही कम रहती है।

इस वारदात का खुलासा करने मे चित्रकूट थाने से उपनिरिक्षक वासुदेव सिंह, कॉस्टेबल संदीप सिंह और सुरेंद्र कुमार तथा डीएसटी टीम से रामेष्वर व मोहम्मद इस्माईल की टीम ने किया, पुलिस आगे की जांच कर रही है।

शबाना किन्नर पकड़ा गया है. लेकिन कई और ऐसी गैंग सक्रिय है. इसलिए अपना और अपने घर का ध्यान रखें।

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu