अपराध

राजधानी जयपुर में सोशल मीडिया पर की दोस्ती, होटलों में ले जाकर लूटता रहा युवती की अस्मत

ब्लेकमेल कर जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने से परेशान होकर पीडि़ता ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

Ranveer tanwar

सोशल मीडिया पर एक युवती से दोस्ती गाठकर होटलों में ले जाकर देहशोषण करने का मामला सामने आया है। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि कालवाड रोड निवासी 27 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर उसका परिचित सुनील सैन से हुआ। बातचीत के दौरान आरोपित ने उसे प्रेम जाल में फांस लिया। आरोप है कि जिसके बाद शादी का झांसा देकर जयपुर शहर की विभिन्न होटलों में ले जाकर उसके साथ देहशोषण करने लगा।

अन्य लड़कियों से संबंध होने का पता चलने पर पीडि़ता ने उससे दूरी बना ली। गुस्साएं आरोपित सुनील सैन पूर्व की वार्तालाप के मैसेज से उसे बदनाम करने, जान से मारने की धमकी देकर ब्लेकमेल करने लगा। ब्लेकमेल कर जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने से परेशान होकर पीडि़ता ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वही शिप्रापथ इलाके में छत पर कपड़े सुखाने गई युवती को जबरन पड़ौसी युवक ने अपने साथी की मदद से कमरे में खींच लिया। दरवाजे पर खड़ा दोस्त निगरानी करता रहा और पड़ौसी चीख-चिल्ला रही युवती के साथ दरिदंगी। आवाज सुनकर बचाने आई भाई को देखकर दोनों आरोपित वहां से फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि अग्रवाल फार्म मानसरोवर निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह पत्नी व बेटा-बेटी के साथ वहां रहता है। प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाला शशिकांत सैनी उसका पड़ौसी है।

वापस लौटते समय शशिकांत ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसका हाथ पकडक़र अपने कमरे में खींच लिया।

घटनाक्रम के मुताबिक, 6 जुलाई की सुबह करीब साढ़े 9 बजे उसकी 20 वर्षीय बेटी मकान की छत पर कपड़े सुखाने गई थी। वापस लौटते समय शशिकांत ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसका हाथ पकडक़र अपने कमरे में खींच लिया।

बहन को बचाने आए भाई को देख भागे – कमरे के गेट पर खड़ा होकर दोस्त निगरानी करने लगा। वहीं, आरोपित शशिकांत चीख-चिल्लाकर आबरू बचाने का प्रयास कर रही युवती से दरिदंगी। बहन के चिल्लाने की आवाज सुनकर भाई दौडक़र पड़ौसी के यहां पहुंचा। गेट खोलने के लिए आवाज लगने के बाद भी अंदर से कोई जबाव नहीं मिला।

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार