अपराध

Mumbai के मंत्रालय बिल्डिंग में बम की खबर से मचा हड़कंप; बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने किया सर्च ऑपरेशन

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़: रविवार को मुंबई के मंत्रालय की बिल्डिंग में बम होने की खबर मिलते ही पूरी मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई। अफरा-तफरी में पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंच गईं। बम निरोधक दस्ते ने भी पूरी इमारत की तलाशी ली, लेकिन अभी तक किसी बम की सूचना नहीं मिली है। पुलिस का मानना है कि शुरुआती जांच में बम की खबर फर्जी लग रही है।

अभी तक नहीं मिला कोई आपत्तिजनक पदार्थ

महाराष्ट्र मंत्रालय भवन में बम रखे जाने की सूचना मिलने के बाद यहां प्रशासनिक कार्यालय में हड़कंप मच गया। आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष में बम को लेकर फोन आया। जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने महाराष्ट्र विधानसभा सचिवालय में जांच शुरू की। अभी तक कोई आपत्तिजनक पदार्थ नहीं मिला है। एहतियात के तौर पर यहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स का पता कर लिया है

वहीं पुलिस ने मंत्रालय को उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स का पता कर लिया है। शख्स का नाम सागर काशीनाथ मन्द्रे है, जो नागपुर के रहने वाला हैं। इससे पहले (12 फरवरी 2020) में भी शख्स ने इसी तरह की धमकी दी थी कि राजस्व विभाग के सचिव को गिरफ्तार कर लिया जाए वरना वह मंत्रालय में आकर आत्मदाह कर लेंगे। पुलिस के मुताबिक इस शख्स का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। मरीन ड्राइव पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"