अपराध

NIA करेगी कर्नाटक में BJP नेता प्रवीण नेत्तारु की हत्या की जांच, CM बोले- जरूरत पड़ी तो कर्नाटक में भी योगी मॉडल किया जाएगा लागू

भाजपा नेता की हत्या के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। कार्यकर्ता की हत्या को लेकर अपनी ही राज्य सरकार से सवाल कर रहे है। अब यह मामला एनआईए को सौंप दिया गया है

Deepak Kumawat

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में युवा भाजपा मोर्चा के नेता प्रवीण नेत्तारु की हत्या के मामले में राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बोम्मई सरकार ने भाजपा नेता की हत्या के मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने का फैसला किया है। अब एनआईए इस पूरे प्रकरण की जांच करेगी। प्रवीण नेतरू की मंगलवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी।

कार्यकर्ताओं ने किया जमकर विरोध
भाजपा नेता की हत्या के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। कार्यकर्ता की हत्या को लेकर अपनी ही राज्य सरकार से सवाल कर रहे है। अब यह मामला एनआईए को सौंप दिया गया है।

धारदार हथियार से हमला कर हत्या

बता दें कि प्रवीण नेत्तारु पोल्ट्री की दुकान चलाते थे। दिन भर काम करने के बाद मंगलवार की रात जब वह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे तो कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावर बाइक से आए थे। प्रवीण पर यह हमला रात करीब नौ बजे हुआ।

जरूरत पड़ी तो किया जाएगा योगी मॉडल लागू

बोम्मई सरकार इस मामले में काफी सख्त नजर आ रही है। इस नरसंहार के बाद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो कर्नाटक में भी योगी मॉडल लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूपी में जिस तरह के हालात हैं, सीएम योगी आदित्यनाथ बिल्कुल फिट बैठते हैं और अगर कर्नाटक में जरूरत पड़ी तो यहां भी हालात से अलग-अलग तरीके से निपटा जाएगा।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार