अपराध

Gang Rape: जयपुर में दरिंदो की बर्बता, सिर और चेहरा कुचला, नाले में मिला शव

Kunal Bhatnagar

डेस्क न्यूज. जयपुर के बस्सी इलाके में 60 वर्षीय महिला के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बुजुर्ग महिला के सिर और चेहरे को पत्थरों से कुचलकर मारा गया हैं।

बदमाशों ने नग्न अवस्था में महिला का शव नाले में फेंक दिया।

शनिवार देर शाम से लापता हुई महिला का शव रविवार को बरामद किया गया.

इसके बाद बांसकोह निवासी 65 वर्षीय पति की ओर से बस्सी थाने में हत्या, अपहरण, दुष्कर्म व साक्ष्य मिटाने

के साथ ही शव छिपाने का प्रकरण दर्ज कराया गया हैं.

पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि घटना में दो या दो से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं।

सांकेतिक फोटो

शनिवार शाम करीब छह बजे फैक्ट्री से घर जाने के लिए निकली थी बुजुर्ग

60 वर्षीय महिला बस्सी के रीको इलाके में एक प्लाईबोर्ड की फैक्ट्री में काम करती थी ।

वह शनिवार शाम करीब छह बजे फैक्ट्री से घर जाने के लिए निकली थी।

देर रात तक वह घर नहीं पहुंची। फिर उसके पति और अन्य रिश्तेदारों ने महिला के साथ काम

करने वाले लोगों से बात की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.

इसके बाद रविवार को भी महिला घर नहीं पहुंची।

फिर सुबह करीब 11 बजे महिला का पति बस्सी थाने पहुंचा. गुमशुदगी दर्ज करायी गयी.

चरवाहों ने नाले में बुजुर्ग का शव को नग्न अवस्था में देखकर सूचना दी

रविवार दोपहर बस्सी के झार गांव के ढोल की ढाणी में बकरी चराने गए चरवाहों ने जंगल में एक नाले में खून से लथपथ महिला का शव देखा.

यह देख चरवाहों ने झार के सरपंच मोहन मीणा को सूचना दी। इसके बाद घटना की जानकारी होने पर बस्सी एसीपी सुरेश सांखला,

थानाप्रभारी मनोहरलाल मौके पर पहुंचे. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीमों को भी मौके पर बुलाया गया।

घटना में दो या दो से अधिक लोगों के शामिल होने का शक, परिचितों पर शक

मौके पर मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला का अपहरण कर झार गांव के सुनसान जंगल में लाया गया है.

उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद सिर और चेहरे को पत्थरों से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। फिर शव को नग्न अवस्था में नाले में फेंक दिया।

पुलिस ने बताया कि महिला ने खुद को बचाने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन अकेली होने के कारण वह कुछ नहीं कर सकी.

माना जा रहा है कि घटना में महिला का कोई परिचित शामिल है। वह स्थानीय निवासी या फैक्ट्री का कर्मचारी हो सकता है।

EVM से हुए पहले चुनाव को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया रद्द, जानें पूरा मामला

हॉलीवुड में शुरुआती संघर्ष पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, कहा वो था डरावने अनुभव

मां बनने के बाद सदमे में चली गई थी Sonam Kapoor, पति के साथ बदल जाता है रिश्ता

संदेशखाली में जमीन के अंदर से मिला हथियारों का जखीरा, TMC ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो जवान हुए शहीद