accused beating police officer Credit:ETV BHARAT
अपराध

लखनऊ: बीच सड़क पर दरोगा को जम कर पीटा दबंगो ने ,एक आरोपी की हुई गिरफ्तारी

राजधानी लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र के निराला नगर में कुछ बदमाशों ने बीच सड़क पर एक पुलिस अधिकारी को घेर लिया और कार की टक्कर में उसे थप्पड़ मार दिया। फिलहाल हसनगंज थाने की पुलिस ने इंस्पेक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Prabhat Chaturvedi

राजधानी लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र के निराला नगर में कुछ बदमाशों ने बीच सड़क पर एक पुलिस अधिकारी को घेर लिया और कार की टक्कर में उसे थप्पड़ मार दिया। फिलहाल हसनगंज थाने की पुलिस ने इंस्पेक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

लखनऊ के निराला नगर इलाके में हुई घटना

लखनऊ के हसनगंज इलाके के निराला नगर में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि पीलीभीत में तैनात इंस्पेक्टर विनोद कुमार के साथ बीच सड़क पर कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। बताया गया है कि इंस्पेक्टर विनोद कुमार किसी काम से लखनऊ आए थे। गुरुवार की रात बाइक सवार को बचाने के प्रयास में उसकी कार एक होटल के बाहर खड़ी कार से जा टकराई। इसी दौरान भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने इंस्पेक्टर विनोद कुमार को घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ों की बरसात कर दी।

वीडियो के आधार पर हुई एक आरोपी की गिरफ्तारी

किसी तरह भीड़ के चंगुल से छूटकर हसनगंज कोतवाली में दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसमें पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इतना ही नहीं, वीडियो के आधार पर आशीष नाम के युवक को गिरफ्तार कर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

हसनगंज कोतवाल ने किया गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

वहीं हसनगंज कोतवाल यशकांत सिंह से मिली सूचना पर बताया गया कि पीलीभीत में पदस्थ इंस्पेक्टर विनोद कुमार की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसके साथ मारपीट करने के साथ ही उसका लैपटॉप और अन्य सामान लूटने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल इंदिरा नगर निवासी आशीष को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार