अपराध

शादीशुदा 52 वर्षीय GST के सुपरिटेंडेंट का एक तरफा प्यारः महिला वकील के यहाँ काम करने वाली 25 साल की युवती से शादी करने की जिद पर अड़ा

Manish meena

सर्विस टैक्स कार्यालय में तैनात जीएसटी अधीक्षक (उम्र 52 वर्ष) का एकतरफा प्यार सुर्खियां बटोर रहा है। सेल टैक्स की महिला वकील के यहां काम करने वाली 25 साल की लड़की से शादी करने की जिद पर अड़ा है। अधीक्षक शादीशुदा है और उसका एक 19 साल का बेटा है। अधीक्षक के लगातार फोन करने से महिला वकील तनाव में है। महिला वकील जब शिकायत करने गुमानपुरा थाने पहुंची तो उसी दौरान जीएसटी अधीक्षक का भी फोन आया। महिला वकील ने स्पीकर पर बात की और फोन सीआई को सौंप दिया। इस पर अधिकारी ने सीआई से सख्ती से बात की।

सर्विस टैक्स कार्यालय में तैनात जीएसटी अधीक्षक का एकतरफा प्यार सुर्खियों में है

महिला वकील ने जीएसटी अधीक्षक हुकुमचंद मीणा पर आरोप

लगाते हुए शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही बातचीत

की रिकॉर्डिंग भी दी है। इसमें अधीक्षक युवती को काम के बदले

उसके पास भेजने की बात कर रहा है. डिप्टी अंकित जैन ने बताया

कि महिला वकील की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

महिला वकील ने जीएसटी अधीक्षक हुकुमचंद मीणा पर आरोप लगाते हुए शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की

जानकारी के मुताबिक पीड़िता की वकील नीलम आनंद का

शॉपिंग सेंटर गुमानपुरा में टैक्स एडवाइजरी ऑफिस है.

पीड़िता की महिला वकील ने बताया कि टैक्स संबंधी काम के

लिए अक्सर आवाजाही होती रहती है. उनके कार्यालय में एक युवती भी काम करती है।

10 अगस्त को मैंने अपने मुवक्किल के नोटिस पर महिला कर्मचारी को जीएसटी अधीक्षक के पास भेजा था।

7 दिन बाद जीएसटी अधीक्षक ने मेरे मोबाइल नंबर पर कॉल किया और मेरे साथ काम करने वाली लड़की से फोन पर बात करने को कहा। अधिकारी ने महिला से मोबाइल नंबर और फोटो मांगा और सीएडी सर्किल पर आकर मिलने को कहा। इस बात का कर्मचारी ने विरोध किया। यह सुनकर मुझे शक हुआ और अधिकारी से कारण पूछा। उसने कहा क्या तुम मुझसे शादी करोगी?

जीएसटी अधीक्षक ने कहा कुछ लेने के लिए कुछ देना पड़ता है

इसके बाद वह लड़की से शादी करने की जिद पर अड़ा रहा। मना करने पर उसने अश्लील शब्दों का भी इस्तेमाल किया। इसके बाद वह कहने लगा कि कुछ लेने के लिए देना पड़ता है। मैं आपके टैक्स संबंधी सभी काम करवा दूंगा। तुम मुझे लड़की दे दो।

जीएसटी अधीक्षक पिछले 3 दिनों से दिन-रात फोन कर लड़की से शादी करने की जिद कर रहा हैं

महिला वकील ने बताया कि इसके बाद अधिकारी फोन करता रहा और लड़की से बात करने की जिद करता रहा. उसे मना किया तो कह दिया कि आपकी क्लाइंट का मैंने पहले केस फाइन किया था। उसका (रिश्वत) पैसा मुझे नहीं दिया गया। अब बदले में मुझे लड़की से बात करनी है और शादी करनी है। महिला वकील का कहना है कि जीएसटी अधीक्षक पिछले 3 दिनों से दिन-रात फोन कर कार्मिक लड़की से शादी करने की जिद कर रहा हैं। महिला वकील ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की और कार्रवाई की मांग की.

Sonam Kapoor ने पति आनंद को लेकर कहीं ये बात, जानकर चौंक जाएंगे आप

Char Dham Yatra: अगर आप भी चार धाम यात्रा का बना रहें है प्लान, तो जान ले ये बातें

Maharashtra: पीएम मोदी ने कहा– "कांग्रेस सरकार में आएगी तो राम मंदिर को भी कर देगी कैंसिल"

Jammu-Kashmir: फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, लद्दाख में पूरी इकाई ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान