अपराध

पाकिस्तान की हनीट्रैप साजिशः खुफिया एजेंसियों ने हनी ट्रैप का शिकार युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़ा

Manish meena

सीमावर्ती जैसलमेर जिले में जासूसी थमने का नाम नहीं ले रही है। जैसलमेर के चांदण गांव से खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करते एक युवक को पकड़ा है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के जाल में फंसकर हनी ट्रैप का शिकार हुए इस युवक से पूछताछ की जा रही है. पाकिस्तानी लड़कियों की खूबसूरती के दीवाना ये युवक इतना फँस गया कि देश को धोखा दे रहा था.

जैसलमेर के चांदण गांव से खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करते एक युवक को पकड़ा है

चांदण में भारतीय वायुसेना की फायरिंग रेंज है। इस रेंज में सेना के

सभी महत्वपूर्ण हथियारों और गोला-बारूद का परीक्षण किया जाता

है। इसी रेंज के पास देश के परमाणु परीक्षण भी हुए। ऐसे में सुरक्षा

के लिहाज से यह रेंज काफी अहम मानी जाती है। इस गांव के

प्रभावशाली राजनीतिक परिवार के एक युवक को बीती देर रात एटीएस

और खुफिया विभाग ने फोन कॉल रिकॉर्ड के आधार पर पकड़ लिया.

उस पर काफी समय से खुफिया एजेंसियां ​​नजर रख रही थीं।

गिरफ्तार किया गया युवक बहुत होशियार निकला और पाकिस्तान की हर कॉल को डिलीट कर देता। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उसने आईएसआई को क्या जानकारी भेजी है। खुफिया एजेंसियां ​​उसके मोबाइल से डेटा रिकवर करने की कोशिश कर रही हैं।

हो सकते हैं कई अहम खुलासे

हनी ट्रैप का शिकार हुए युवक से खुफिया एजेंसियां ​​संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं। उन्हें उम्मीद है कि इससे कई अहम खुलासे हो सकते हैं। अब तक की पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया है कि वह केवल बात करता था और उसने कोई जानकारी साझा नहीं की. मोबाइल से आए आंकड़ों के आधार पर ऐसा लगता है कि वह झूठ बोल रहा है.

आईएसआई की महिला एजेंट ऐसे लोगों को फोन कर अपने जाल में फंसाती रहती हैं

जैसलमेर में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के स्लीपर सेल सक्रिय हैं। यहां से वे क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों की संख्या पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं को भेजते रहते हैं। इसके बाद शुरू होता है हनी ट्रैप का खेल। आईएसआई की महिला एजेंट ऐसे लोगों को फोन कर अपने जाल में फंसाती रहती हैं। ये महिलाएं वीडियो कॉल के जरिए बात कर पीड़िता को अपने जाल में फंसाती हैं. बात करते-करते ये महिलाएं अपने कपड़े उतार देती हैं। एक बार शिकार जाल में फंसने के बाद ये उसे बदनाम करने की धमकी देकर क्षेत्र में सेना की हलचल सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मांगती रहती है। इनके जाल में फंसा व्यक्ति कभी बाहर नहीं निकल पाता है

पहले भी मामले आ चुके हैं

जैसलमेर इलाके में हनी ट्रैप का यह पहला मामला नहीं है। पहले भी कुछ लोग ऐसे ही हनी ट्रैप के शिकार हो चुके हैं। पिछले साल भी इसी तरह से लाठी क्षेत्र के एक प्रभावशाली व्यक्ति को पकड़ा गया था। इसी तर्ज पर पिछले कुछ सालों में लगातार इस इलाके से लोग पकड़े गए हैं.

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट