अपराध

पीलीभीत: 15 वर्षीय नाबालिग हिन्दू लड़की को भगा ले गया आरोपी, लव जिहाद का केस दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल

पीलीभीत : जिले के बिलसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात लव जिहाद का मामला सामने आया है। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिन्दू संगठन के सैंकड़ो कार्यकर्ता थाने पहुंचे और रोष व्याप्त किया।

Prabhat Chaturvedi

पीलीभीत : जिले के बिलसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात लव जिहाद का मामला सामने आया है। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिन्दू संगठन के सैंकड़ो कार्यकर्ता थाने पहुंचे और रोष व्याप्त किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

पूरा मामला

आपको बता दें कि थाना बिलसंडा क्षेत्र के एक इलाके के रहने वाले एक परिवार की ओर से दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है कि उनकी नाबालिग 15 साल की बेटी को गांव का रहने वाला अली मोहम्मद नाम का युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा।

नहर के पास संदिग्ध अवस्था में नाबालिग के साथ मिला था आरोपी अली , ग्रामीणों ने पकड़ दी थी हिन्दू संगठनो को सूचना

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ही गांव बमरौली की नहर पर ग्रामीणों ने दोनों को सन्दिग्ध अवस्था में पकड़ लिया। वहीं किसी ने इस घटना की सूचना हिंदु युवा वाहिनी के संगठन को दे दी। सूचना मिलते ही हिंदु युवा वाहिनी के कार्यकर्ता ठाकुर मनीष सिंह कई कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंच गए और जमकर रोष व्याप्त किया , तथा तत्काल नाबालिग हिन्दू लड़की को भगा ले जाने के आरोप में मामला दर्ज कर आरोपी अली मोहम्मद की गिरफ़्तारी पर अड़ गए।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

वहीं पुलिस ने नाबालिग लड़की के पिता की दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी अली मोहम्मद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मामला की गंभीरता को भांपते हुए मौके पर जानकारी पाकर बीसलपुर सीओ प्रशांत सिंह भी पहुंचे और ग्रामीणों को करवाई का आश्वाशन देकर शांत कराया।

बिलसंडा कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक सद्दाकत अली ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजिकृत कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार