राजस्थान पुलिस अब संधिग्दो को आड़े हाथ ले रही है और त्योहारों के चलते काफी सख्त भी नजर आ रही है वही जयपुर में यह अभियान चलाया गया गया जिसमे 40 लोगो को संधिग्द तोर पर हिरासत में लिया गया है जिसमे पुलिस ने 55 से ज्यादा स्थानों पर दबिश दी है। वही जयपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने इस अभियान को आगे भी जारी रखने और संधिग्दो को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गयी है
कमिश्नरेट के चारों जिलों में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने एक साथ सुबह 4 बजे कई कच्ची बस्तियों और कॉलोनियों में छापा मारा। पुलिस ने गेट खटखटाए। दरवाजा खुलते ही चेकिंग शुरु कर दी। इससे बस्तियों में अफरा तफरी मच गई। इससे पहले पुलिस की ओर से इन सभी की लिस्ट बनाकर चिन्हित किया गया। फिर एक साथ इनके घरों पर कार्रवाई हुई।
बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में करीब 40 से ज्यादा संदिग्धों को पकड़ा है, जो कि चेन स्नेचिंग की वारदातों में लिप्त है। कार्रवाई में लूटी गई चेन, बिना नंबर प्लेट लगे दोपहिया वाहन भी जब्त किए हैं। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा के निर्देशन में डीसीपी (क्राइम) डॉ. अमृता दुहान ने इस कार्रवाई की मॉनिटरिंग की। वे खुद इस छापामार कार्रवाई के सुपरविजन के लिए फील्ड में मौजूद नजर आईं। इस एक्शन में पुलिस ने क्या हासिल किया। आज 3 बजे अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अजयपाल लाम्बा पुलिस कमिश्नरेट में आज इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से देंगे
आपको बता दे की दिवाली के नजदीक आते ही शहर में खरीदारी करने निकली महिलाओं के गले से चेन लूटने, मोबाइल फोन और पर्स छीनने के मामले सामने आने लगे हैं। ऐसे में जयपुर पुलिस ने रणनीति के तहत 55 टीम गठित की। इसके बाद थानों की पुलिस के साथ मिलकर छापामारी की गई। इससे पहले भी जयपुर पुलिस ने करीब 20 दिन पहले शहर में 100 से ज्यादा जगहों पर अल सुबह दबिश देकर डेढ़ सौ से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया था।