न्यूज़- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शुक्रावार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए रायबरेली भेजा गया है। बता दें कि मरने वालों में 5 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। वहीं, पुलिस की मानें तो हादसे का शिकार हुए सभी लोग बिहार के भोजपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
हादसा प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां वाजिदपुर में बारिश के चलते ट्रक और स्कॉर्पियो में आमने-सामने की टक्कर हो गई। तेज आवाज सुनकर आसपास रहने वालों की नींद टूटी और वह घटनास्थल की ओर भागे। वहां का नजारा देख लोग दहल गए। स्कार्पियो पूरी तरह से ट्रक के अंदर घुसी थी और उसमें सवारों की चीख-पुकार मची थी। इसी बीच सूचना पाकर वहां नवाबगंज पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक, ये सभी स्कॉर्पियो से हरियाणा से बिहार जा रहे थे।
पुलिस ने गैस कटर से स्कॉर्पियो की बॉडी काटकर शवों को बाहर निकाला। स्कॉर्पियो में 10 लोग सवार थे। सिर्फ एक व्यक्ति जीवित बचा है। हालांकि, उसकी भी हालत नाजुक है। उसे इलाज के लिए रायबरेली भेजा गया है। बता दें कि जिसने भी मौके का नजारा देखा, वही दहल उठा। ट्रक से टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए थे। स्कॉर्पियो का आधा हिस्सा ट्रक के अंदर घुस गया था।
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।