अपराध

प्रयागराज :इंजीनियर के अपहरण से दहशत , सत्ता से जुड़ रहे हैं वारदात के तार

Prabhat Chaturvedi

मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत दांडी गांव के पास बुधवार शाम एक निजी मोबाइल कंपनी के इंजीनियर का अपहरण कर लिया गया। अपहृत इंजीनियर के बहनोई की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की तो देर रात इंजीनियर की स्विफ्ट कार सड़क किनारे पड़ी मिली। कार में एक मोबाइल फोन भी मिला है। सनसनीखेज घटना की सूचना पर एसपी, एएसपी, सीओ भी मुगलसराय कोतवाली पहुंचे। संदेह के आधार पर जिला पंचायत सदस्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। वहीं, इंजीनियर के अपहरण की सूचना पर जिले में कोहराम मच गया है।

निजी मोबाइल टावर कंपनी में है इंजीनियर अपहृत युवक

दरअसल प्रयागराज जिले के हंडिया निवासी दीपक सिंह एक निजी मोबाइल टावर कंपनी में इंजीनियर है। बुधवार शाम छह बजे इंजीनियर के बहनोई ने मुगलसराय कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि कार से वाराणसी जाते समय इंजीनियर का अपहरण कर लिया गया है। बताया कि दीपक सिंह ने उन्हें फोन कर बताया कि ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग काली स्कॉर्पियो से उनका पीछा कर रहे हैं। उसके बाद से दीपक फोन नहीं उठा रहा है। वहीं, सूचना पर परिजन दीपक को खोजने निकले तो उसकी कार दांडी इलाके में मिली। परिजनों का कहना है कि यह मामला मोबाइल टावर में तेल चोरी से जुड़ा है, घटना में सत्ता पक्ष के दबंग जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह बबलू का नाम सामने आया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस हुई सक्रिय cctv फुटेज से ट्रेस करने की कोशिश जारी

इंजीनियर के अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। एसपी अमित कुमार के साथ एएसपी, सीओ सदर भी मुगलसराय कोतवाली पहुंचे। बलुआ, अलीनगर पुलिस के साथ मुगलसराय पुलिस ने भी जांच शुरू की तो दांडी गांव के पास स्कॉर्पियो मिली। कार में इंजीनियर का फोन भी मिला है। पुलिस ने पीडीडीयू नगर से लेकर दांडी वाया दुल्हीपुर तक सभी प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी को खंगाला है। बाद में कॉल डिटेल के आधार पर जिला पंचायत सदस्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। इस मुद्दे पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच के बाद कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द होगा मामले का खुलासा |

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील