अपराध

पुणे: शिक्षक ने छात्र को हरिपाठ ना करने पर बुरी तरह पीटा,हालत गंभीर

Sidhant Soni

न्यूज़- महाराष्ट्र में एक छात्र की बुरी तरह से पिटाई करने का मामला सामने आया है. कथित तौर पर छात्र के जरिए ठीक तरह से 'हरिपाठ' नहीं करने पर शिक्षक ने छात्र की पिटाई कर दी. जिसके बाद छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना पुणे की है. जहां एक आध्यात्मिक संस्थान के 11 वर्षीय छात्र को शिक्षक ने बुरी ने तरह से पीट दिया था. कहा जा रहा है कि छात्र हरिपाठ ठीक से नहीं पढ़ पाया. जिसके कारण शिक्षक ने छात्र की पिटाई की थी. हालांकि इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस इंस्पेक्टर नरेंद्र जाधव ने बताया, "छात्र हरिपाठ ठीक से नहीं पढ़ पाया, जिस कारण शिक्षक ने छात्र की छड़ी से पिटाई कर दी. पीड़ित छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है."

पुलिस के मुताबिक इस मामले में आईपीसी की धार 307 के तहत केस दर्ज किया गया है. वहीं आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल आगे की जांच जारी है.

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट