अपराध

RPS अधिकारी को ब्लैकमेल कर धन वसूल रही थी महिला हेड कांस्टेबल,जोधपुर में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से हुई गिरफ्तार

Ranveer tanwar

राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को एक महिला हेड कांस्टेबल को राजस्थान पुलिस सेवा अधिकारी को कथित रूप से ब्लैकमेल कर रूपये वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

आरोपी हेड कांस्टेबल बूदीं में तैनात है जबकि आरपीएस अधिकारी अन्य जिले में उपाधीक्षक पद पर तैनात है. जयपुर पुलिस उपायुक्त (उत्तर) पारिस देशमुख ने बताया, 'दोनों कुछ समय से एक-दूसरे के सम्पर्क में थे और कथित तौर पर उनमें करीबी संबंध थे जो की ट्रेनिंग के दौरान नजदीकियां आपस में बढ़ गयी थी।

बाद में महिला हेड कांस्टेबल ने अधिकारी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और हर समय एक मोटी रकम की डिमांड करने लगी। अब तक अधिकारी से कथित रूप से 5.5 लाख रुपये की उगाही कर चुकी है.

RPS ने महिला के बैंक खाते में 2.10 लाख रुपए जमा करवाए।

आरपीएस का आरोप है कि पिछले साल अगस्त माह में कौशल्या और उसके पति के ज्वाइंट खाते में करीब 3 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए।

आरोप है कि अक्टूबर 2020 में रुपए लौटाने को कहा तब कौशल्या ने उसे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और कहा कि यदि तुमको केस और बदनामी से बचना है तो 10 लाख रुपए दो। तब आरपीएस ने महिला के बैंक खाते में 2.10 लाख रुपए जमा करवाए। इसके बाद भी करीब 50 हजार रुपए उनके खाते में जमा करवाए।

हेडकांस्टेबल कौशल्या को गिरफ्तार कर लिया।

वही अधिकारी ने इस संबंध में पिछले सप्ताह जयपुर के शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज करवाया था. प्राथमिक अनुसंधान के बाद महिला हेड कांस्टेबल को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जिसमें रुपयों की डिमांड के मैसेज और ऑनलाइन रुपयों के ट्रांजेक्शन के सबूत दिए। तब पुलिस ने हेडकांस्टेबल कौशल्या को गिरफ्तार कर लिया है और फ़िलहाल उससे पूछताछ जारी है।

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"