पुलिस गिरफ्त में गैंगेस्टर रितिक बॉक्सर। 
अपराध

Ritik Boxer Arrested: बॉक्सर की रंगदारी की लिस्ट में जयपुर के नामचीन व्यापारी, जी क्लब पर फायरिंग थी डेमो

Ritik Boxer Arrested: मोस्ट वांटेड रितिक बॉक्सर की गिरफ्तारी से हुए कई बड़े खुलासे। Since Independence पर जानें गैंगेस्टर के कई चौकाने वाले राज।

Ranveer tanwar

Ritik Boxer Arrested:राजस्थान पुलिस के मोस्ट वांटेड गैंगेस्टर रितिक बॉक्सर (Ritik Boxer)को जयपुर पुलिस (Jaipur Police)ने गिरफ्तार कर लिया है। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने रितिक बॉक्सर को नेपाल बॉर्डर (Nepal Border)से गिरफ्तार किया है।

इस कुख्यात बदमाश ने 28 जनवरी की रात को जयपुर के दुर्गापुरा स्थित जी क्लब पर फायरिंग करवाई थी। क्लब के ऑनर अक्षय गुरनानी से पहले 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी और बाद में 1 करोड़ रुपए तुरंत देने की धमकी दी गई। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए हत्या से पहले डेमो देने के लिए क्लब के मुख्य गेट पर ताबड़तोड़ फायरिंग करवाई गई। 1 फरवरी को पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने रितिक बॉक्सर की गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था।

2019 में आया लॉरेंस गैंग के संपर्क में

बताया जा रहा है की ऋतिक बॉक्सर 2019 में लॉरेंस गैंग से संपर्क में आया था। जयपुर सेंट्रल जेल में जब ऋतिक बंद था तब उसकी मुलाकात संपत नेहरा से हुई थी और वही से ऋतिक लॉरेंस, गोल्डी बरार के नेटवर्क से कनेक्ट हुआ और जयपुर का लोकल होने का फायदा उठाते हुए एक लंबी रंगदारी लिस्ट तैयार की जिसमें जयपुर के नामी व्यापारियों के नाम लिखे गए और cal करके फिरौती मांगी गई।

नेपाल से किए गए थे सभी कॉल

ऋतिक के जयपुर में रंगदारी मांगने और धमकाने से लेकर क्लबों पर फायरिंग कराने तक सभी कॉल Nepal से किए गए थे। जी क्लब पर फायरिंग किये जाने के दौरान घटनास्थल पर एक पर्ची डाली गई जिसमें रितिक बॉक्सर और अनमोल का नाम लिखा था। फायरिंग के तुरंत बाद सोशल मीडिया के फेसबुक पेज पर रितिक बॉक्सर ने रंगदारी मांगने और फायरिंग करने की जिम्मेदारी ली थी।

रितिक ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि सबका नम्बर आएगा। हालांकि फायरिंग के अगले ही दिन जयपुर पुलिस ने आगरा से तीन बदमाशों और एक नाबालिग को निरुद्ध कर लिया था। इन चारों ने ही फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

गुर्गों के बीच हुई थी पुलिस की मुठभेड़

जी क्लब पर फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले जयप्रकाश, प्रदीप शुक्ला, ऋषभ और एक नाबालिग को जब आगरा से जयपुर लाया जा रहा था तब जयपुर पहुंचने से पहले बदमाशों ने पुलिस पर हमला करके भागने की कोशिश की थी। इस दौरान पुलिस ने भी फायरिंग की। फायरिंग में तीन बदमाशों के पैरों में गोली लगी थी। फिलहाल ये सभी आरोपी जेल में है। फायरिंग करने वाले आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए की गई थी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार