अपराध

सड़क हादसों का दौर जारी, हरियाणा में फैक्ट्री सुपरवाइजर को टैंकर ने कुचला

हादसे के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हुआ ड्राइवर

Dharmendra Choudhary

 डेस्क न्यूज़ हरियाणा के यमुनानगर के अम्बाला रोड पर स्थित आर्मी ग्राउंड के पास मंगलवार देर शाम एक सड़क हादसा हो गया। तेल के टैंकर ने ड्यूटी से लौट रहे फैक्ट्री सुपरवाइजर को कुचल दिया। उसकी मौके पर मौत हो गई। आरोपी चालक टैंकर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक, यमुनानगर का मदन मोहन (65) मैटल फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। मंगलवार रात करीब 9.30 बजे वह ड्यूटी से घर लौट रहा था। तभी तेल के एक टैंकर ने अनियंत्रित होकर उसे टक्कर मारी। इससे मदन मोहन स्कूटी से नीचे गिर गए और टैंकर उनके ऊपर से गुजर गया। 

मृतक मदन मोहन के बेटे शुभम ने बताया कि उन्हें करीब 10 बजे सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो उनके पिता की मौत हो चुकी थी। पुलिस जांच अधिकारी विजय विवेक का कहना है कि पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है और आरोपी फरार है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार