अपराध

बाड़मेर में सड़क हादसा: दर्शन कर लौट रहे 18 लोगों से भरी बोलेरो को बस ने मारी टक्कर, 4 महिलाओं की मौत, 10 घायल

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- बाड़मेर में शुक्रवार देर रात कुशल वाटिका के सामने रोडवेज बस और बोलेरो की टक्कर में चार महिलाओं की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो का पिछला हिस्सा करीब 200 फीट दूर जा गिरा और बाकी हिस्सा पेड़ से जा टकराया। हादसे में घायल हुए 10 लोगों में से एक गंभीर रूप से घायल को जोधपुर रेफर कर दिया गया है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Photo | Dainik Bhaskar
Photo | Dainik Bhaskar

मरने वालों में चारो महिलाएं

शुक्रवार की रात सुदाबेरी निवासी लोहावत देवी-देवता के दर्शन कर बोलेरो से अपने गांव जा रहे थे। चौहटन चौराहे से कुछ ही किलोमीटर की दूर सामने से आ रही रोडवेज बस की गोलाई में आमने-सामने से भिड़ गई टक्कर हो गई। बस में चार-पांच लोग ही सवार थे, उन्हें मामूली चोटें आई हैं। बोलेरो कैंपर में बच्चों, महिलाओं समेत 18 लोग सवार थे। मरने वाली चारों महिलाएं बोलेरो में सवार थीं।

बोलेरो का पिछला हिस्सा 200 फीट दूर जा गिरा

बोलेरो का पिछला हिस्सा करीब 200 फीट दूर गिर गया। उसमें करीब 10 लोग बैठे थे। इनमें ज्यादातर महिलाएं थीं। पीछे बैठी महिलाओं में से ही 4 महिला सरिता (20) पत्नी ओमप्रकाश निवासी सदराम की बेरी, वालीदेवी (45) पत्नी मोहनराम, भंवरीदेवी (22) पत्नी श्रवण निवासी सांवा, पप्पू देवी (40) पत्नी बाबूलाल की मौके पर मौत हो गई। वही रात करीब 12 बजे एएसीपी नरपत सिंह और सदर पुलिस जाकिर हुसैन मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, उन्होंने मौके को देखा और सड़क के आसपास भी देखा कि कोई और तो घायल नहीं हुआ है।

अस्पताल पहुंचे कलेक्टर व एसपी

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही एडीएम ओपी विश्नोई, एएसपी नरपत सिंह जिला अस्पताल पहुंचे। इसके बाद कलेक्टर लोकबंधु और एसपी आनंद शर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और चिकित्सकों से घायलों का हालचाल जाना। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि हादसा बेहद दर्दनाक हो गया हैl शनिवार की सुबह हम मौके पर जाकर देखेंगे कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं है या सड़क में कोई खराबी तो नहीं है।

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी